चीन (China) के विदेश मंत्री वांग यीवांग ने भारत को लेकर हाल ही में कहा है, 'कई अहम मुद्दों पर, हमारे रुख समान हैं या करीबी हैं और समान राष्ट्रीय वास्तविकताओं के चलते ऐसा है, इसलिए चीन और भारत एक दूसरे के मित्र एवं साझेदार हैं, ना कि खतरा या प्रतिद्वंद्वी हैं. दोनों देशों को सफल होने के लिए एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने के बजाय एक- दूसरे की मदद करनी चाहिए. हमें एक-दूसरे पर संदेह करने के बजाय सहयोग बढ़ाना चाहिए.' चीन के इस मैत्रीपूर्ण रवैये को लेकर मिर्जापुर (Mirzapur) फेम एक्टर दिव्येंदु ने ट्वीट किया है और अपना रिएक्शन दिया है. यही नहीं, दिव्येंदु (Divyenndu) ने चीन के इस रवैये को बहुत ही भयानक भी करार दिया है.
दिव्येंदु (Divyenndu) ने भारत को लेकर चीन के नरम रवैये पर अपने ट्वीट में लिखा है, 'ओहहह यह बहुत ही भयानक है.' इस तरह उन्होंने चीन के भारत के साथ मैत्रीपूर्ण बातें करने को लेकर सावधान रहने की ओर इशारा कर दिया है. दिव्येंदु का यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है. दिव्येंदु ने मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार निभाया है, जिसे खूब पसंद किया गया है. 'बिच्छू का खेल' वेब सीरीज में अखिल श्रीवास्तव का उनका कैरेक्टर भी सुर्खियों में रहा है.
वहीं बता दें कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहा कि चीन और भारत को सीमा मुद्दे के हल के लिए एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाना और आपस में संदेह करना छोड़ देना चाहिए तथा द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार कर अनुकूल माहौल बनाना चाहिए. वांग ने चीन और भारत के बीच संबंध के लिए सीमा विवाद के पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देश मित्र एवं साझेदार हैं, लेकिन उन्हें एक दूसरे पर संदेह करना छोड़ देना चाहिए. उन्होंने पिछले साल मई में पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध होने के बाद से भारत-चीन संबंधों की मौजूदा स्थिति पर अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि यह जरूरी है कि दोनों देश अपने विवादों का निपटारा करें और द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करें. उन्होंने कहा, 'सीमा विवाद, इतिहास की देन है, यह चीन-भारत संबंध के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं है.'