20 साल की थीं मीरा राजपूत जब 34 साल के शाहिद कपूर से हुई शादी, बोलीं- मैं उनसे पहले की तरह बात...

मीरा राजपूत ने हाल ही में शाहिद कपूर से 20 साल की उम्र में शादी करने पर बात कि और कुबूल किया कि वह कभी-कभी अकेलापन महसूस करती थीं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
20 की उम्र में शाहिद कपूर से शादी करने पर मीरा राजपूत ने कही ये बात
नई दिल्ली:

एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत कपूर अब यूट्यूबर बन गई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. जबकि कई विज्ञापनों में भी उन्हें इन दिनों देखा जा सकता है. इसी बीच इंफ्लूएंसर नैना भान और साक्षी शिवदसानी को दिए इंटरव्यू में मीरा राजपूत ने 20 साल की उम्र में शादी करने के ऊपर बात की और बताया कि कैसे शुरूआत में वह अकेलापन महसूस करती थीं. खासकर तब जब वह दोस्तों से अपनी लाइफ की तुलना करती थीं. 

मीरा राजपूत ने कहा, "मुझे लगता है कि हम (मीरा और उसके दोस्त) अलग-अलग बड़े हुए हैं. मैं यह स्वीकार करना चाहूंगी कि यह काफी अलग-थलग करने वाला था क्योंकि हम उस समय जीवन के अलग-अलग चरणों में थे. आप जीवन के अलग-अलग चरणों में आते हैं, और आप अपने दोस्तों को देखते हैं. काश मैं वह कर पाती, जो वह कर रही है.बहुत समय तक मैं यही सोचती रही, 'ओह, मेरी दोस्त अपनी मास्टर्स की पढ़ाई के लिए चली गई है, या वे वेकेशन पर हैं, या जैसे कि कोई गैप ईयर है. आप जानते हैं, लाइफ बहुत बढ़िया है. आप शहर बदलते हैं, आपका एक बढ़िया परिवार होता है, बच्चे होते हैं, ये सब होता है."

आगे उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि मैं उनसे पहले की तरह बात नहीं कर पाती थी. वे कहते थे, 'क्या हुआ? सिर्फ इसलिए कि तुम चले गए और शादी कर ली इसका मतलब यह नहीं है कि तुम हमें भूल गए हो.' मैं कहती थी, 'दोस्तों, सच में, मैं बिजी हूं और उलझी हुई हूं. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने तब इसे समझा होगा, लेकिन सौभाग्य से, दोस्ती कायम रही. वे अब इसे समझते हैं क्योंकि वे भी उसी दौर से गुजर रहे हैं."

Advertisement

गौरतलब है कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 7 जुलाई 2015 में शादी की थी, जिसमें परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. जबकि अरेंज मैरिज होने के चलते यह शादी काफी चर्चा में रही थी. वहीं खास बात यह थी कि शाहिद उस वक्त 34 साल के थे. जबकि मीरा राजपूत केवल 20 साल की थीं. हालांकि अब कपल के दो बच्चे मीशा और जैन हैं, जिनके साथ उनका एक खुशहाल परिवार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के Training Camp कैसे होते हैं? NDTV EXCLUSIVE रिपोर्ट में देखिए
Topics mentioned in this article