मीका सिंह ने की लोगों से समय रैना और रणवीर इलाहबादिया को माफ करने की अपील, बोले- वो सफलता संभाल नहीं कर सके

मीका सिंह ने हाल ही में समय रैना और रणवीर इलाहबादिया की इंडियाज गॉट लेटेंट शो की कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन दिया और कहा कि वह अपनी सफलता को संभाल नहीं पाए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणवीर इलाहबादिया और समय रैना पर मीका सिंह का आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में यूट्यूबर समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर इल्लाहबादिया से जुड़े इंडियाज गॉट टैलेंट विवाद पर अपनी राय रखी उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वे कहां गलत हो गए और यह भी बताया कि कैसे दोनों सफल नहीं हो पाए. पिंकविला से बात करते हुए, सिंह ने विवाद पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा, "समय रैना के साथ मेरा कोई पर्सनल इश्यू  है. वह एक प्यारा लड़का है. बहुत से लोगों ने मुझे बताया है कि वह मेरा बहुत बड़ा फैन है और एक बेहतरीन संगीतकार भी है. रणवीर भी बहुत अच्छे हैं. वह एक विनम्र और संतुलित इंसान हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी गलती यह थी कि उन्हें शो में नहीं जाना चाहिए था. उनके शो बहुत अलग हैं. रणवीर का शो बहुत सभ्य और सम्मानजनक है. समय के शो के दर्शक अलग हैं. अगर वह वहां नहीं जाते, तो यह मुद्दा नहीं उठता."

आगे उन्होंने कहा कि रैना और अल्लाहबादिया दोनों को इस बात को लेकर सावधान रहना चाहिए कि वे क्या कहते हैं, क्योंकि वे भारत के युवाओं को प्रभावित करते हैं, जो उनका और उनके काम का फॉलो करते हैं. वह कहते हैं, “समय के शो में और भी अश्लील बातें कही गई हैं, और अगर आप भारत जैसे देश में इस तरह की घटिया बातें कहेंगे, तो यह दुखदायी होगा. सिर्फ़ इसलिए कि समय सफल हुआ है, बहुत से लोग उनके जैसा बनना चाहते हैं, लेकिन यह गलत है. समय और रणवीर दोनों सफल हैं, लेकिन उन्हें सही उदाहरण भी पेश करना चाहिए. जब ​​आपका इतना बड़ा प्रभाव हो, तो आपको युवाओं को कंट्रोल करने की जरूरत होती है.”

इसके अलावा इंटरव्यू में उन्होंने लोगों से दोनों को माफ करने का अनुरोध किया क्योंकि वे ‘सफलता को मैनेज नहीं कर सके.' उन्होंने कहा, “मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है, और उनके परिवारों को इसमें नहीं घसीटा जाना चाहिए. कलाकार को कुछ समय के लिए बैन करें. इससे, बहुत से अन्य प्रभावशाली लोगों को भी यह सबक मिला है कि वे बकवास नहीं कर सकते. वे बच्चे हैं, जो सफल हुए हैं, इसलिए मैं लोगों से उन्हें माफ करने का आग्रह करता हूं. दोनों ही सुशिक्षित और बोलने में अच्छे हैं, बस वह सफलता को मैनेज नहीं कर पाए."

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Womens Day 2025: आजाद ख़्याल महिलाओं के लिए Sahir Ludhianvi का पैगाम | NDTV India