मीका सिंह की पत्नी बनते बनते रह गई आकांक्षा पुरी बोलीं- मुझे चूहे, गीदड़ खरगोश नहीं शेर चाहिए

आकांक्षा ने यह भी साफ किया कि वह किसी जल्दबाजी में नहीं हैं. वह सही इंसान का इंतजार करने को तैयार हैं, जो उनकी जिंदगी में प्यार और विश्वास का सही मायने लाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अकांक्षा पुरी ने पार्टनर को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली:

टेलीविजन एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने हाल ही में अपने सपनों के जीवनसाथी की खासियतों के बारे में खुलकर बात की. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने दिल की बात शेयर करते हुए बताया कि वह अपने लिए एक ऐसे पार्टनर की तलाश में हैं, जो न सिर्फ मजबूत और आत्मविश्वास से भरा हो, बल्कि दुनिया के सामने उनका साथ गर्व के साथ निभाए.

आकांक्षा ने कहा, “मुझे ऐसा जीवनसाथी चाहिए जो एक शेर की तरह हो, बल्कि ऐसा जो मेरे साथ हर कदम पर खड़ा रहे. मुझे ऐसा इंसान चाहिए जो न केवल मेरे साथ रिश्ते में ईमानदार हो, बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ दुनिया के सामने मेरा हाथ थामे और कहे, ‘ये मेरी ताकत है'.” उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक चूहे, गीदड़, खरगोश मिले हैं जबकि उन्हें एक शेर की तलाश है. 

अकांक्षा ने कहा, आधे लड़कों की यही मुसीबत है कि वो पहले ही इतना डर जाते हैं कि खुद को खुद ही रिजेक्ट कर देते हैं. सामने ही नहीं आते. जब वे देखते हैं कि लड़की इतनी स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट है और केपेबल है तो वो पहले ही खबरा जाते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि उनके लिए प्यार और सम्मान सबसे जरूरी है. आकांक्षा चाहती हैं कि उनका पार्टनर उनकी भावनाओं को समझे और उनके सपनों को सपोर्ट करे. “मुझे ऐसा साथी चाहिए जो मेरे साथ हर खुशी और चुनौती में बराबर का हिस्सेदार बने. वह ऐसा हो जो मुझे इंस्पायर करे और मेरे साथ मिलकर जिंदगी के हर रंग को जीए.” 

आकांक्षा ने यह भी साफ किया कि वह किसी जल्दबाजी में नहीं हैं. वह सही इंसान का इंतजार करने को तैयार हैं, जो उनकी जिंदगी में प्यार और विश्वास का सही मायने लाए. उनकी यह खुलकर बात करने की अदा और साफ सोच ने फैंस का दिल जीत लिया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: आज बिहार को सौगात देंगे PM Modi, Patna में करेंगे रोड शो | Do Dooni Char