मुंबई के गली, मोहल्लों, चौराहों पर इस व्यक्ति ने लगाया ‘मिडिल क्लास’ का साइनबोर्ड, जानें कौन हैं प्रीत कमानी 

हाल ही में एक युवक को 'आई लव मुंबई' का निशान हर जगह लगाते देखा गया. ये शब्द पब्लिक सेल्फी पॉइंट्स, कॉफी शॉप्स और यहां तक कि स्टोर्स पर भी देखे गए, जिनके नाम में लव शब्द था. उस युवक की पहचान अब सामने आई है. वह एक्टर प्रीत कमानी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई के गली, मोहल्लों में इस व्यक्ति ने लगाया ‘मिडिल क्लास’ का साइनबोर्ड
नई दिल्ली:

हाल ही में एक युवक को 'आई लव मुंबई' का निशान हर जगह लगाते देखा गया. ये शब्द पब्लिक सेल्फी पॉइंट्स, कॉफी शॉप्स और यहां तक कि स्टोर्स पर भी देखे गए, जिनके नाम में लव शब्द था. उस युवक की पहचान अब सामने आई है. वह एक्टर प्रीत कमानी है. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मिस्टर कमानी को बांद्रा, जोगेश्वरी, गोरेगांव, अंधेरी और सांताक्रूज सहित पूरे शहर में 'लव' अक्षर के ऊपर "मिडिल क्लास" साइनबोर्ड लगाते हुए दिखाया गया है.

एक्टर ने एक सीढ़ी भी ले रखी थी, ताकि वह उन संकेतों को लगा सकें. वीडियो में आगे दिखाया गया है कि मिस्टर कमानी एक रेडियो स्टेशन पर प्यार पर एक लोकप्रिय शो को क्रैश करते हैं. होस्ट से उसे "को-होस्ट" करने के लिए कहते हैं. क्लिप फिर फास्ट फॉरवर्ड मोड में चलती है और एक्टर को रेडियो शो होस्ट के साथ प्यार के बारे में बात करते दिखाया जाता है. हालांकि, उन्होंने किन विषयों पर बात की, इसका खुलासा नहीं किया गया है.

28 फरवरी, 1996 को जन्मे प्रीत कमानी कैडबरी, वोडाफोन, पेप्सी, हीरो और एप्पल जैसे ब्रांडों के लिए कई टेलीविजन शो और विज्ञापनों में दिखाई दिए. वह पहली बार लोकप्रिय YouTube बैंड जंबो जेट्स के सदस्य के रूप में प्रमुखता से उभरे. 2019 में एक्टर ने हम चार के साथ लीड रोल से डेब्यू किया. मिस्टर कमानी ने शाहिद कपूर स्टारर जर्सी में भी अभिनय किया है, जो इस साल अप्रैल में रिलीज़ हुई थी. 
 

Featured Video Of The Day
Darbhanga Violence news: दरभंगा में बवाल, आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर Attack