10 एक्टर मिलकर बॉक्स ऑफिस पर चार दिन नहीं चला एक पाए फिल्म, चार दिन में हुई टांय टांय फिस्स

Metro In Dino Box Office Collection: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मामूली शुरुआत की लेकिन वीकएंड में इसने रफ्तार पकड़ी. हालांकि ये रफ्तार 7 जुलाई सोमवार को धीमी पड़ती नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Metro in dino box office collection
Social Media
नई दिल्ली:

अनुराग बसु की हालिया रिलीज 'मेट्रो इन डिनो' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की और अपने पहले चार दिनों में इसकी कमाई ठीक-ठाक ही रही. सोमवार (7 जुलाई) की कलेक्शन देखते हुए कुल मिलाकर मामला सिमटता ही नजर आ रहा है. सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह म्यूजिकल ड्रामा आधुनिक शहरी जीवन की भागदौड़ में प्यार और रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाता है.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मामूली शुरुआत की लेकिन वीकएंड में इसने रफ्तार पकड़ी. रिलीज के दिन (शुक्रवार) फिल्म ने लगभग 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की. शनिवार (5 जुलाई) को फिल्म ने 6 करोड़ रुपये की कमाई की और रविवार को वीकेंड पर दर्शकों की संख्या थोड़ी बढ़ी और कमाई 7.25 करोड़ रुपये रही. हालांकि शुरुआती अनुमानों को देखें तो पहले हफ्ते का दिन फिल्म के फेवर में नहीं रहा क्योंकि फिल्म ने चौथे दिन 2.5 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह इसका कुल कलेक्शन 19.25 करोड़ रुपये हो गया.

Metro In Dino Day Wise Box office Collection:

पहला दिन (शुक्रवार): 3.5 करोड़ रुपये

दूसरा दिन (शनिवार): 6 करोड़ रुपये

तीसरा दिन (रविवार): 7.25 करोड़ रुपये

चौथा दिन (सोमवार): 2.5 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान)

कुल कमाई: 19.25 करोड़ रुपये

फिल्म को एक बेहतरीन मॉनसून रोमांटिक एंटरटेनर कहा जा रहा है. लेकिन इसकी कमाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये मेकर्स के लिए फायदे का सौदा साबित होती नहीं नजर आ रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनावी रण में Prashant Kishor की Jan Suraaj को कितनी सीटें? | Rahul Kanwal