Met Gala 2025: किंग की तरह ब्लू कार्पेट पर छा गए, गले में पहना था K लॉकेट, शाहरुख खान के अंदाज पर फिदा फैन्स

शाहरुख खान के मेट गाला डेब्यू की तस्वीरें उनकी मैनेजर पूजा डडलानी ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. फैन्स किंग के अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान का मेट गाला डेब्यू
नई दिल्ली:

वह पल आ गया है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. शाहरुख खान ने साल की सबसे बड़ी फैशन नाइट - मेट गाला 2025 में अपना डेब्यू किया. शाहरुख खान ने ऑल-ब्लैक लुक में धमाल मचा दिया. उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी की शेल्फ से एक अनबटन शर्ट के ऊपर फ्लोर-लेंथ ब्लैक ट्रेंच कोट पहना था. शाहरुख खान ने अपने लुक को हैवी और चंकी ज्वैलरी के साथ पूरा किया - चोकर चेन से लेकर "K" और "SRK" के साथ डायमंड-स्टडेड पेंडेंट और शानदार अंगूठियों का कलेक्शन...किंग खान का लुक शानदार लगा. मेट गाला के ब्लू कार्पेट पर उनके दमदार डेब्यू में टाइगर-टॉप वाली वॉकिंग स्टिक ने चार चांद लगा दिए.

उनके डेब्यू से पहले उनकी मैनेजर पूजा डडलानी ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर सुपरस्टार की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. शाहरुख खान ने ब्लू कार्पेट पर फैन्स को देखकर मुस्कुराते हुए पोज दिए और हाथ हिलाया. उन्होंने साल की सबसे बड़ी फैशन नाइट में अपना सिग्नेचर पोज भी दिया.

Advertisement

इस साल के मेट गाला का टॉपिक है सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल. यह मोनिका एल मिलर की किताब स्लेव्स टू फैशन: ब्लैक डैंडीज्म एंड द स्टाइलिंग ऑफ ब्लैक डायस्पोरिक आइडेंटिटी से इंस्पायर्ड है, जो 2009 में छपी थी. इस साल के मेट गाला का ड्रेस कोड "टेलर्ड फॉर यू" है. यह दो दशकों से ज्यादा समय में पहला मेट गाला है जो खासतौर से मेन्सवियर पर फोकस्ड है.

Advertisement

गाला कमिटी के सदस्य अशर ने कहा, "इस साल की थीम न केवल समय के हिसाब से है बल्कि हमारी समृद्ध संस्कृति को भी दिखाती है, जिसका हमेशा जश्न मनाया जाना चाहिए." मेट का कहना है कि यह शो "18वीं शताब्दी से लेकर आज तक के ब्लैक स्टाइल की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परीक्षा को डैंडीज्म के लेंस के जरिए पेश करता है".
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Red Fort पर कब्जा मिलने की मांग पर SC ने लगाई फटकार, याचिकाकर्ता ने कही ये बात | Sultana Begum