Met Gala 2025: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का गाउन ठीक करते दिखे निक जोनस, वायरल हुई ये तस्वीर

वायरल तस्वीर में जब इंटरनेशनल आइकन प्रियंका चोपड़ा चलती हुई दिखाई दे रही हैं तो उनके पति उनके आउटफिट को ठीक करके उनकी मदद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Met Gala 2025: निक-प्रियंका का क्यूट मोमेंट
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने इस साल मेट गाला में शानदार वापसी की और उम्मीदों पर खरे उतरे. उनकी मौजूदगी ने चर्चा बटोरी. इस कपल ने क्लासिक व्हाइट और ब्लैक कलर के कपड़ों में रेट्रो हॉलीवुड ग्लैमर को पेश किया और आसानी से सुर्खियां बटोरीं. इवेंट से उनकी सभी वायरल तस्वीरों के बीच, निक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस पल ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. आप तो जानते ही हैं कि निक जोनस प्रियंका से कितना प्यार करते हैं. मेट गाला 2025 में उनके हालिया जेस्चर ने यह सब साबित कर दिया है. 

एक तस्वीर में जब इंटरनेशनल आइकन चलती हुई दिखाई दे रही हैं तो उनके पति उनके आउटफिट को ठीक करके उनकी मदद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में से एक में जब यह प्यारा कपल ब्लू कार्पेट इवेंट के लिए पहुंचा तो प्रियंका और निक ने एक-दूसरे को किस किया. दोनों के प्यार का इजहार करने का एक वीडियो वायरल हो गया है.

यहां देखें चर्चा में छाया हुआ वो पल:

Advertisement

हॉलीवुड की सबसे बड़ी फैशन नाइट के लिए प्रियंका ने Balmain के लिए Olivier Rousteing की डिजाइन की गई एक अट्रैक्टिव पोल्का डॉट सूट ड्रेस में फैन्स को हैरान कर दिया जो क्लासिक कॉउचर के लिए एक बोल्ड लेकिन जबरदस्त इशारा था. फैशन हाउस और एक लग्जरी ज्वेलरी ब्रांड के बीच कोलैब से पैदा हुए इस लुक को उनके अट्रैक्टिव पन्ना हार ने और भी बढ़ा दिया, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

Advertisement

दूसरी तरफ निक ने Balmain के एक शार्प, कोऑर्डिनेटेड लुक में उनके साथ बेहतरीन तालमेल बिठाया. इस जोड़ी ने एक बार फिर मेट गाला के ग्रैंड मंच पर एक फैशन-फॉरवर्ड पावर कपल के तौर पर अपनी पोजीशन को मजबूत किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Attack On Yemen: इजरायल की Air Strike से थर्राया यमन, हर तरफ तबाही के मंजर, सामने आई तस्वीरें