Merry Christmas Trailer: पहली बार साउथ सुपरस्टार के साथ बनी कैटरीना की जोड़ी, क्रिसमस सेलिब्रेशन पर हुआ बवाल

Merry Christmas Trailer: साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपती और कैटरीना कैफ की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मैरी क्रिसमस ट्रेलर: जानें कैसा है विजय सेतुपती और कैटरीना कैफ की फिल्म का ट्रेलर
नई दिल्ली:

Alia Bhatt Reacts To Katrina Kaif and Vijay Sethupathi Merry Christmas Trailer: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'मैरी क्रिसमस' को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में फिल्माया गया है. फिलम के हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद नजर आएंगे, जबकि तमिल संस्करण में राधिका शरतकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश विलियम्स जैसे दिग्गज सितारे दिखेंगे. दोनों संस्करणों में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का विशेष कैमियो है. इस तरह पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपती को एक साथ देखा जा सकेगा. इस ट्रेलर पर आलिया भट्ट का रिएक्शन भी आया है. आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, ओके, यह तो बहुत कूल है. मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं. 

'मैरी क्रिसमस' का ट्रेलर

'मैरी क्रिसमस' फिल्म क्रिसमस के बैकग्राउंड पर आधारित एक थ्रिलकर फिल्म है. ट्रेलर को देखकर समझ आता है कि दो अजनबी कैटरीना कैफ और विजय सेतुपती मिलते हैं और फिर उनके बीच दोस्ती हो जाती है. लेकिन इसके बाद जो होता है, वही फिल्म का टर्निंग पॉइंट है. श्रीराम राघवन इससे पहले बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्में बना चुकी हैं. यह फिल्में खूब पसंद की गई थीं और उनके डायरेक्शन का लोहा माना गया था.

मैरी क्रिसमस की रिलीज डेट

'मैरी क्रिसमस' के गाने भी जल्दी रिलीज किए जाएंगे और पहली बार प्रीतम और वरुण ग्रोवर की जुगलबंदी देखने को मिलेगी. रमेश तौरानी, ​​संजय रौट्रे, जया तौरानी और केवल गर्ग द्वारा निर्मित और श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, 'मैरी क्रिसमस' टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स के बीच पहला सहयोग है. 'मैरी क्रिसमस' 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?