Merry Christmas Box Office Collection Day 2: 5 फिल्मों के आगे नहीं हारी कैटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस, 2nd डे बढ़ा कमाई का आंकड़ा

Merry Christmas Box Office Collection Day 2 कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फ्रेश जोड़ी भी दर्शकों को खास पसंद आ रही है. उनकी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के मुकाबले ज्यादा कमाई करते हुए दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Merry Christmas Box Office Collection Day 2 मैरी क्रिसमस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Merry Christmas Box Office Collection Day 2 : कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) बॉक्स ऑफिस पर डिसेंट कलेक्शन करती नजर आ रही है. 12 जनवरी को सिनेमाघरों में आई यह फिल्म दूसरे दिन भी खास असर (Merry Christmas Box Office Collection Day 2) अपना जलवा भले ना बना पाई हो. लेकिन इसकी कहानी दर्शकों को थियेटर तक खींच पाने में कामयाब होती दिख रही है. यही कारण है कि पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी नजर आई.

'मैरी क्रिसमस' की कमाई

श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) के डायरेक्शन और कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति की पहली बार मिली तिकड़ी में बनी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर खासा उम्मीद थी. लग रहा था कि जनता को फ्रेश जोड़ी पसंद आएगी औऱ फिल्म पर पैसों की बारिश हो सकती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इस फिल्म की दूसरे दिन की शुरुआती आंकड़ों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.55 करोड़ रुपए ही जुटा पाई और दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन सभी भाषाओं में 3.50 करोड़ की कमाई हासिल की है. 

 कैटरीना कैफ की फिल्मों का पहला दिन का हाल 

'मैरी क्रिसमस' के अलावा अगर 'भूत अंकल' को छोड़ दिया जाए तो कैटरीना कैफ की किसी फिल्म का हाल ऐसा नहीं रहा है.  इससे पहले रिलीज हुई कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही बंपर कमाई की थी. फिल्म की पहले दिन का कलेक्शन 44.50 करोड़ रुपए था. इससे पहले कैटरीना कैफ की फिल्म 'भूत अंकल' आई थी, जिसे दर्शकों से निराशा मिली थी. इस फिल्म ने पहले दिन मजह 2.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई थी.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article