पहले मिस इंडिया में फेल, फिर फिल्मों में नाकामी, अब विदेश में जाकर चमकी यशराज की इस हीरोइन की तकदीर, बनी करोड़ों की मालकिन

'मेरे यार की शादी है' फेम एक्ट्रेस कुछ समय के लिए सिनेमा की दुनिया में आईं और फिर कहीं खो गईं. जानें कहां यशराज की यह एक्ट्रेस और क्या कर रही हैं आजकल.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जानें कहां है 'मेरे यार की शादी है' की एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

'मेरे यार की शादी है' मूवी की हीरोइन याद है आपको. वही भोली भाली सूरत और प्यारी स्माइल वाली हसीना जिसका नाम है ट्यूलिप जोशी. खूबसूरती और एक्टिंग में माहिर होने के बावजूद ट्यूलिप जोशी बॉलीवुड में खास कमाल नहीं दिखा सकीं. जबकि उनकी पहली ही फिल्म यशराज मूवीज के बैनर तले बनी थी. इसके बाद सलमान खान ने भी उन्हें मौका दिया. उसके बावजूद बॉलीवुड में ट्यूलिप की खुशबू नहीं बिखर सकी. शायद ट्यूलिप  जोशी भी ये समझ गईं थी कि ये मायानगरी उनके लिए नहीं है. यहां से कोसों दूर क्या गईं, उनकी किस्मत का सितारा ही बुलंद हो गया. अब ट्यूलिप जोशी करोड़ों का बिजनेस संभालने वाली मालकिन बन चुकी हैं.

गुजराती परिवार में जन्मी ट्यूलिप जोशी ने जमनाबाई नर्सी स्कूल से पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वो मेजरिंग फूड साइंस एंड केमेस्ट्री में ग्रेजेट हुईं. कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर ट्यूलिप जोशी ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. साल 2000 के इस कॉन्टेस्ट में ट्यूलिप जोशी कामयाब नहीं हो सकीं. 

Advertisement

हिंदी फिल्मों के अलावा ट्यूलिप जोशी ने पंजाबी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. मेरे यार की शादी के अलावा वो दिल मांगे मोर, डैडी कूल, हॉस्टल और धोखा कभी कहीं जैसी फिल्में में दिखीं. जो कुछ खास चली नहीं. 

Advertisement
Advertisement

किस्मत ट्यूलिप जोशी को एक और मौका देने के मूड में थी. ट्यूलिप जोशी अपने किसी दोस्त की शादी में गई हुईं थीं जहां यशराज बैनर्स के आदित्य चोपड़ा की नजर उन पर पड़ी. आदित्य चोपड़ा ने उन्हें मेरे यार की शादी फिल्म का ऑडिशन देने के लिए कहा. वो सिलेक्ट भी हुईं. फिल्म बनी भी लेकिन उतनी कामयाब नहीं हुई जितनी यशराज की मूवी को होना चाहिए. इसके बाद सलमान खान की फिल्म जय हो में कैमियो भी किया. इन सबके बावजूद बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं चल सका.

Advertisement

इस दौरान ही ट्यूलिप जोशी की मुलाकात कैप्टन विनोद नायर से हो चुकी थी. 1989 से 1995 तक इंडियन आर्मी में रहे विनोद नायर नॉवेल प्राइड ऑफ लॉयन्स के राइटर और बिजनेसमैन हैं. इनके साथ ट्यूलिप जोशी चार साल तक लिवइन में रहीं. फिर दोनों ने शादी कर ली. 

विनेद नायर ने साल 2007 में ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म शुरू की थी. शादी के बाद ट्यूलिप जोशी बॉलीवुड छोड़ कर इसी बिजनेस को कर रही हैं और करोड़ों की कंपनी को बतौर डायरेक्टर संभाल रही हैं.

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा