Mere Husband Ki Biwi 2 Days Box Office Collection: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह की मेरे हस्बैंड की बीवी शुक्रवार यानी 21 फरवरी को रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स रिव्यू मिले. जबकि बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा का शोर सुनने को मिल रहा है. लेकिन इन सबके बीच मेरे बस्बैंड की बीवी ने दो दिनों में केवल 3 करोड़ का आंकड़ा ही बॉक्स ऑफिस पर पार किया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई तो बजट से अभी कोसों दूर देखने को मिल रहा है.
मेरे हस्बैंड की बीवी का दो दिनों में कलेक्शन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो मेरे हस्बैंड की बीवी ने पहले दिन 1.5 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं बाय वन गेट वन के ऑफर के चलते फिल्म का बिजनेस बढ़ा था. लेकिन शनिवार को फिल्म ने बिना किसी ऑफर के 1.65 करोड़ की कमाई हासिल की, जो कि पहले दिन के मुकाबले ज्यादा थी. इसके चलते फिल्म की दो दिन की कमाई 3.15 करोड़ पहुंच पाई है. जबकि फिल्म का बजट 60 करोड़ का बताया जा रहा है.
छावा का 9 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन | Chhaava Box Office Collection Day 9
सैकनिल्क के मुताबिक, शनिवार को यानी नौंवे दिन एक बार फिर छावा के कलेक्शन में तगड़ा उछाल देखने को मिला है. फिल्म ने 45 करोड़ की कमाई हासिल की है. इसके चलते भारत में फिल्म का कलेक्शन 287.75 करोड़ हो गया है. जबकि 130 करोड़ के बजट में बनी छावा ने 338.75 करोड़ से ज्यादा की कमाई वर्ल्डवाइड फिल्म ने हासिल कर ली है.