Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 1: बाय 1 गेट 1 के ऑफर पर अर्जुन कपूर की मेरे हस्बैंड की बीवी ने की इतनी कमाई

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 1: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत की रॉम कॉम मेरे हस्बैंड की बीवी का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जो निराश कर ने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 1 मेरे हस्बैंड की बीवी कलेक्शन और बजट
नई दिल्ली:

Mere Husband Ki Biwi Opening Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत  की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी ने 21 फरवरी को दस्तक दी है. फिल्म के ओपनिंग डे पर मेकर्स ने जानकारी दी कि  जो लोग फिल्म देखने के लिए एक टिकट खरीदेंगे. उन्हें एक टिकट फ्री मिलेगी. ये ऑफर कुछ सिलेक्टेड पीवीआर, आईनोक्स, मिराज, सिनेपॉलिस, मूवी मेक्स और मूवी टाइम सिनेमाज पर लागू होगा. इसके चलते सिनेमाप्रेमियों के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिला. लेकिन अब मेरे हस्बैंड की बीवी का पहले दिन का कलेक्शन कुछ लोगों को निराश कर देगा. हालांकि अभी पहला वीकेंड देखना बाकी है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, मेरे हस्बैंड की बीवी ने पहले दिन 1.5 करोड़ की ओपनिंग की है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 3 करोड़ तक पहुंचा है. वहीं बजट की बात करें तो कहा जा रहा है कि फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है. 

Advertisement

फिल्म की बात करें तो "मेरे हसबैंड की बीवी" एक दिल्ली के प्रोफेशनल व्यक्ति की कहानी है, जो एक जटिल लव ट्रायंगल में फंस जाता है. जब उसकी पुरानी प्रेमिका फिर से उसकी जिंदगी में आती है, ठीक उसी समय वह एक नई लड़की के लिए प्यार में पड़ना शुरू कर देता है, जिससे हास्यपूर्ण गलतफहमियों की एक सीरीज शुरू हो जाती है. फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि "मेरे हस्बैंड की बीवी" का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: क्या भारतीय खिलाड़ी घर लाएंगे ICC Champions Trophy 2025? | Cricket