Mere Husband Ki Biwi Box Office: अर्जुन कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर, करोड़ों के नुकसान में मेकर्स

अगर 2025 की हिट मूवी की बात करें तो विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा सबसे आगे चल रही है जो 14 फरवरी को रिलीज हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अर्जुन कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्म 'खेल खेल में' और 'पति पत्नी और वो' के डायरेक्टर मुद्दसर अजीज की 'मेरे हस्बेंड की बीवी' बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती दिख रही है. मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म की थिएटर परफॉर्मेंस भी इनकी बीती कुछ मूवीज की तरह ही नजर आया. मूवी में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत, भूमिका पेडनेकर और हर्ष गुजराल लीड रोल में नजर आए. इसकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पहले आपको इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का थोड़ा ओवरव्यू दें देते हैं, इसकी कहानी में दिल्ली का रहना वाला एक लड़का लव ट्रायंगल में फंस जाता है, बाद में कुछ गलफहमी के चलते उसकी जिन्दगी में उथल पुथल मच जाती हैं. 

मेरे हस्बैंड की बीवी फिल्म पहले दिन ही काफी मंदी चलती नजर आई, जिसने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ कमाए, और खराब कमाई के मामले में लवयापा को भी पीछे छोड़ दिया. जहां जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा ओपनिंग पर 1.15 करोड़ ही कमा पाई थी. हलांकि फैंस की तरफ से फिल्म को मिक्स्ड के साथ पॉजिटिव रिव्युज मिले. इसके बावजूद फिल्म लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में असफल रही, सैक्निलक के अनुसार फिल्म 6ठे दिन महाशिवरात्रि हॉलिडे होने के बावजूद सिर्फ 0.57 करोड़ ही कमा पाई. 

अगर 2025 की हिट मूवी की बात करें तो विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा सबसे आगे चल रही है जो 14 फरवरी को रिलीज हुई. इसने अपने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ कमाए थे और इसकी टोटल कलेक्शन बताएं तो अभी तक छावा 385 करोड़ कमा चुकी है. इस फिल्म को देखने के लिए लोग अब भी थियेटर पहुंच रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: फरार कैदियों पर इनाम घोषित! Yogi पुलिस का बुलडोजर एक्शन जारी | Tauqeer Raza