Mein Maaike Chali Jaungi Trailer: मैं मायके चली जाऊंगी के ट्रेलर की यूट्यूब पर धूम, निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी फिर सुपरहिट

Mein Maaike Chali Jaungi Trailer: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी मूवी मैं मायके चली जाऊंगी का ट्रेलर यूट्यूब पर जमकर धूम मचा रहा है. आपने देखा क्या.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mein Maaike Chali Jaungi Trailer: भोजपुरी मूवी मैं मायके चली जाऊंगी के ट्रेलक की धूम
नई दिल्ली:

Mein Maaike Chali Jaungi Trailer: भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने एक बार फिर धमाल मचाकर रख दिया है. भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म मैं मायके चली जाऊंगी का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था और इसे अभी तक 14 लाख से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है. भोजपुरी मूवी (Bhojpuri Movie) मैं मायके चली जाऊंगी के करीब चार मिनट के इस ट्रेलर को लोगों का इतना प्यार मिल रहा है कि हिट्स तो आतिशबाजी की तरह बरस रहे हैं. दोनों की फिल्म की खास बात ये है कि ये आपको एंटरटेन तो कर ही रही है. साथ ही एक सोशल मैसेज भी दे रही है.

भोजपुरी फिल्म मैं मायके नहीं जाऊंगी मूवी का ट्रेलर जितना मजेदार है उतना ही संजीदा भी है. ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल निरहुआ की एक दूसरे से शादी तय हो जाती है. इस शादी के लिए आम्रपाली दुबे खासी एक्साइटेड होती है और नई जिंदगी शुरू करने के लिए बहुत सारा सामान खुद चुन-चुन कर लेती हैं. लेकिन ससुराल में जैसे ही उनका इतना सारा सामान दिखाई देता है उनकी सांस और नंदें उस पर कब्जा जमा लेती हैं. खुद आम्रपाली दुबे को ही अपना लाया हुआ सामान यूज करने का मौका नहीं मिलता है. काम कर करके उनका बुरा हाल हो जाता है. उस पर खाना खाना भी मुश्किल होता है.

मैं मायके चली जाऊंगी भोजपुरी मूवी ट्रेलर

भोजपुरी मूवी मैं मायके चली जाऊंगी में ससुराल वालों के इस बर्ताव से नाराज हो कर आम्रपाली दुबे ससुराल छोड़ कर मायके चली जाती हैं. क्या वहां उन्हें दोबारा वही प्यार मिलता है. जो पहले मिलता था. फिल्म का ट्रेलर ये सवाल पीछे छोड़ जाता है. फिल्म के डायरेक्टर है इस्तियाक शेख. ये ट्रेलर रिलीज हुआ है यशी फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल पर. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Singh कौन हैं । एक दिन Salary 48 करोड़ । दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO