मेगास्टार और मास महाराजा मचाने जा रहे हैं गदर, फैन्स के लिए ‘वाल्टेयर वीरैया’ में यह सरप्राइज लाए हैं चिरंजीवी और रवि तेजा

मेगास्टार चिरंजीवी और मास महाराजा रवि तेजा ‘वाल्टेयर वीरैया’ में एक साथ नजर आने वाले हैं और फैन्स के लिए जोरदार मसाला फिल्म ला रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चिरंजीवी और रवि तेजा एक साथ आएंगे फिल्म में
नई दिल्ली:

मेगास्टार चिरंजीवी और मास महाराजा रवि तेजा बॉबी कोल्ली (केएस रवींद्र) के निर्देशन में बन रही ‘वाल्टेयर वीरय्या' में एक साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार हो रहा है, और बताया जा रहा है कि फिल्म में रवि तेजा का बहुत ही पावरफुल रोल भी है. दिलचस्प यह है कि चिरंजीवी और रवि तेजा पर एक मास डांस नंबर भी फिल्माया गया है और निर्माताओं ने जानकारी दी है कि इसकी शूटिंग को पूरा कर लिया गया है.

रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद ने चिरंजीवी और रवि तेजा के लिए गाना तैयार किया है. उन्होंने ही इस फिल्म का म्यूजिक भी दिया है. इस गाने को शेखर मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है. चिरंजीवी और रवि तेजा दोनों ही कमाल के डांसर हैं. दोनों के फैन्स को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर इस गाने को शूट किया गया है.

चिरंजीवी को विंटेज मास अवतार में प्रस्तुत करने वाले फिल्म के शीर्षक टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. श्रुति हासन फिल्म में चिरंजीवी के साथ लीड रोल में हैं. फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर है. फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर द्वारा  किया गया है, जबकि जीके मोहन सह-निर्माता हैं. ‘वाल्टेयर वीरैया' संक्रांति, 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
 

रवीना टंडन ने बर्थडे पर पति और बच्चों संग किया डिनर

  

Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup: भारत ने जीता U-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article