'न्यूकमर से मिलना समय बर्बाद करने जैसा है', नए टैलेंट से मिलने के लिए अनुराग कश्यप ने रखी ये शर्त!

गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी शानदार मूवी बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप अब न्यू कमर्स को ज्यादा भाव देने वाले नहीं हैं. आखिर क्यों चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अब फ्री में नहीं मिलेंगे अनुराग कश्यप
नई दिल्ली:

गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी शानदार मूवी बनाने वाले फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप अब न्यू कमर्स को ज्यादा भाव देने वाले नहीं हैं. वैसे अनुराग कश्यप उन चुनिंदा फिल्म मेकर्स में से एक हैं, जो काफी एक्सपेरिमेंटल भी हैं और नए हुनर को खूब मौका भी देते हैं. लेकिन अब अचानक अनुराग कश्यप ने नए टैलेंट के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं. केवल इतना ही नहीं, अनुराग कश्यप ने ये फैसला भी किया है कि वो अब हर नए टैलेंट से मुलाकात के लिए फीस चार्ज करेंगे और चौंकाने वाली बात ये है कि ये फीस भी कम नहीं है. बल्कि बहुत भारी भरकम है. ये फीस कितनी है और क्यों चार्ज की जा रही है, इसकी जानकारी खुद अनुराग कश्यप ने शेयर की है.

लाखों का एक मिनट

अनुराग कश्यप से जो लोग अपने नए आइडिया लेकर मुलाकात करना चाहते हैं, उन्हें छोटी मोटी फीस नहीं लाखों की फीस देनी होगी. अनुराग कश्यप ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी फीस बता दी है. उनकी पोस्ट के मुताबिक वो दस से पंद्रह मिनट की मुलाकात के लिए एक लाख रूपए चार्ज करेंगे. आधे घंटे के लिए दो लाख रुपए चार्ज करेंगे और अगर ये मुलाकात एक घंटा लंबी चली तो उनकी फीस 5 लाख रु. तक होगी. ये फीस बताते हुए अनुराग कश्यप ने ये भी लिखा है कि जिसे लगता है वो ये फीस अफोर्ड कर पाएगा वही उन्हें कॉल करे वर्ना ना करें. साथ ही उन्होंने ये आगाह भी किया है कि ये पूरी फीस एडवांस में ली जाएगी.

Advertisement

खुद बताई वजह

अनुराग कश्यप ने वो वजह भी बताई है, जिसके चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा. अनुराग कश्यप ने लिखा कि वो हमेशा न्यूकमर्स की मदद करते रहे हैं. लेकिन हर बार न्यूकमर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, जिसके बाद उन्हें ये महसूस हुआ कि वो सिर्फ समय बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अब वो हर किसी से मुलाकात नहीं करेंगे. जिसे लगता है कि वो क्रिएटिव जीनियस है, वो उन्हें फीस अदा करे और मुलाकात करे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद