पाकिस्तान की इस एक्ट्रेस ने दी थी बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट, पति ने बहन के साथ मिलकर दिया धोखा, फिर सलमान खान...

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो एक्ट्रेस भी कुछ ऐसे ही दौर से गुजरी है, जिसे बमुश्किल बॉलीवुड में पहचान मिली. लेकिन खुशियों से भरे दिन ज्यादा लंबे नहीं चल सके. एक्ट्रेस का पति और उसकी बहन ही उसे धोखा देकर भाग गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान बने थे इस एक्ट्रेस का सहारा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में सबका समय हमेशा ही एक जैसा नहीं रहता. कोई रोल दर रोल स्ट्रगल करता है, तब कहीं जाकर उसे थोड़ी बहुत पहचान मिलती है. कोई ताउम्र इस पहचान के साथ खुश रह लेता है तो कोई फैमिली के मोर्चे पर आकर मात खा जाता है. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो एक्ट्रेस भी कुछ ऐसे ही दौर से गुजरी है, जिसे बमुश्किल बॉलीवुड में पहचान मिली. लेकिन खुशियों से भरे दिन ज्यादा लंबे नहीं चल सके. एक्ट्रेस का पति और उसकी बहन ही उसे धोखा देकर भाग गए. ऐसे बुरे वक्त बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान उस का सहारा बने.

कौन है ये एक्ट्रेस?

इस एक्ट्रेस का नाम है हुमा खान, जिसे आपने हिंदी मूवीज में कुछ सिजलिंग रोल्स करते हुए देखा होगा. वैसे हुमा खान का भारत से पहले पाकिस्तान से नाता रहा है. वो पाकिस्तान में जन्मी और वहीं कुछ फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम भी किया. 1980 में वो बॉलीवुड में आ गईं. यहां उन्हें आपस की बात, आज का एमएलए, शराबी, हम हैं लाजवाब, अंदर बाहर जैसी मूवीज में काम करने का मौका मिला. असल पहचान मिली दो फिल्मों से एक मैंने प्यार किया और दूसरी हम साथ साथ हैं. इन दोनों ही फिल्मों में हुमा खान का किरदार छोटा जरूर था. लेकिन इन्हीं रोल्स ने उनकी पहचान बड़ी बनाने में मदद की.

सलमान खान बने सहारा

साल 1982 में हुमा खान ने अपने ही एक पड़ोसी से शादी कर ली. परिवार की खातिर उन्होंने फिल्में करना भी बंद कर दिया. हालांकि ये दिन ज्यादा लंबे नहीं चले. हुमा खान के पति ने उन्हें तलाक दे दिया और उन्हीं की छोटी बहन नाईमा से शादी कर ली. हुमा खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका पति और उनकी बहन सब कुछ छीन ले गए. इसके बाद हुमा खान ने बहुत बुरे दिन बिताए. ऐसे समय में सलमान खान उनके मददगार बने. हुमा खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान ने फाइनेंशियल और लीगली दोनों तरह से उनकी खूब मदद की.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Assam: 300 फीट गहरे कोयला खदान में फंसे मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी