बड़ी-बड़ी फ्लॉप फिल्में दे चुका है बच्चा, करवा चुका है 400 करोड़ का नुकसान, फिर भी मिल रहा है काम

ये बच्चा एक पॉपुलर स्टार है जो देशभर के दर्शकों के दिल की धड़कन रह चुका है. लेकिन हाल में आई इसकी एक फिल्म ने लोगों को खूब निराश किया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रभास की बचपन की तस्वीर
नई दिल्ली:

आज के समय में फिल्म फ्लॉप होना किसी भी एक्टर के करियर ग्राफ के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं. ऐसे दौर में जब एक्टर्स एक साल में कई फिल्में नहीं करते और कॉम्पिटीशन बढ़ गया है...हिट और फ्लॉप की अहमियत काफी बढ़ गई है. फ्लॉप फिल्म होना तो बड़ा नुकसान माना जाता है. फिर भी एक ऐसा एक्टर है जो बॉक्स ऑफिस पर एक नहीं बल्कि दो बड़ी फ्लॉप फिल्में दे चुका है. तब भी इस एक्टर को लगातार फिल्में मिल रही हैं और वो भी बड़ी बड़ी फिल्में.

भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में देने वाला एक्टर

इस एक्टर का नाम प्रभास है. बेहद सक्सेसफुल रही बाहुबली में एक्टिंग करने के बाद प्रभास का करियर ग्राफ नीचे गिरने लगा है. बाहुबली के बाद उनकी पहली फिल्म साहो ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की लेकिन अपने बढ़े हुए बजट के कारण इसे हिट नहीं कहा गया...प्रभास के लिए यहां से चीजें खराब होने लगीं. उनकी अगली रिलीज राधे श्याम थी. इसने शानदार शुरुआत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाया. यह उस समय तक किसी भारतीय फिल्म का सबसे बड़ा नुकसान था. इसके बाद प्रभास ने मेगा डिजास्टर आदिपुरुष में काम किया. इसने बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ रुपये का नुकसान करके राधे श्याम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस तरह प्रभास ने लगातार दो फ्लॉप फिल्में दी हैं. दोनों भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुईं.

प्रभास के आने वाले प्रोजेक्ट्स

ऐसा लगता है कि फ्लॉप फिल्मों ने एक्टर की स्टार पावर को कम नहीं किया है. जल्द ही वो दो बड़ी फिल्मों के साथ पर्दे पर आने वाले हैं. सबसे पहले आएगी सालार जिसका डायरेक्शन केजीएफ फेम प्रशांत नील ने किया है. मेगा एक्शन लेकर आ रही ये फिल्म सितंबर 2023 में रिलीज होगी और प्रभास के करियर को रिवाइव कर सकती है. लेकिन प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फिल्म अभी आना बाकी है. ये फिल्म है नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी. इसे पहले 'प्रोजेक्ट के' कहा जा रहा था. यह फिल्म जिसमें दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी हैं 600 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है. इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?