कैटरीना कैफ की मां के 70वें जन्मदिन पर मिलिए कैफ परिवार से, पहली बार सामने आई सातों बहनों और भाई की साथ में तस्वीर 

कैटरीना कैफ की मां के 70वें जन्मदिन पर मिलिए कैफ परिवार से, पहली बार सामने आई सातों बहनों और भाई की साथ में तस्वीर 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कैटरीना कैफ की मां के 70वें जन्मदिन पर मिलिए कैफ परिवार से
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने अंदाज से फैंस को दीवाना बना लेती हैं. जब से कैटरीना कैफ की शादी हुई है. तब से फैंस उनके हर एक पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शादी के बाद से ससुराल के साथ ही मायके वालों को भी जानने का एक्साइटमेंट फैंस में साफ दिखाई देता है. बता दें की हाल ही में कैटरीना ने अपनी मां के 70 वें जन्मदिन के मौके पर पूरे परिवार की तस्वीर साझा की है. इस फैमिली फोटो में कैट के अलावा उनकी बहनें और भाई भी नजर आ रहे हैं.

कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कैफ परिवार की तस्वीरें साझा की हैं. पूरा कैफ परिवार मां सुज़ैन टरकुअट के 70वें जन्मदिन के मौके पर इकट्ठा हुआ है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की कैटरीना कैफ की 6 बहनें और भाई इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं. बता दें की कैटरीना की तीन बड़ी बहनें स्टेफनी, क्रिस्टीना और नताशा है. जबकी उनकी तीन छोटी बहनें मेलिसा, सोनिया और इसाबेल हैं. वहीं बता दें की कैटरीना का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम माइकेल है.

बता दें कैटरीना ने सभी की तस्वीर अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं- 70 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं मां, आपका जीवन खुशी और साहस से भरा रहे. फिलहाल तो आप इस समय अपने शोर मचाने वाले बच्चों के साथ हैं. बता दें की कैटरीना के इस फोटो पर फैंस के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर किए हुए अभी कुछ ही देर हुई है और अभी तक तीन लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

VIDEO:रणवीर सिंह का दिखा मस्‍त अंदाज, अपनी ही फिल्‍म का गाना गुनगुनाते आए नजर

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter