मिलिए बॉलीवुड के उस सुपरस्टार से, जिनकी तीन पीढ़ियां कर रही हैं बॉलीवुड पर राज, रणबीर कपूर से है कनेक्शन

हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान में राज कपूर नहीं इस एक्टर ने रखा था पहला कदम, आज तीन पीढ़ियां करती हैं फैंस के दिलों पर राज. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिंदी सिनेमा में एंट्री करने वाला कपूर खानदान का पहला सुपरस्टार
नई दिल्ली:

इन दिनों स्टारकिड्स का जमाना है, जिनमें खुशी कपूर, सुहाना खान, इब्राहिम अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे बड़े खानदान के चिरागों का नाम शामिल है. लेकिन आज हम कपूर फैमिली के उस ओरिजनल सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खुद तो हिंदी सिनेमा को ऊंचाइयों तक पहुंचे. लेकिन उनके बेटे और पोते से लेकर पड़पोते और पड़ पोतियों ने बॉलीवुड में सुपरस्टार का खिताब अपने नाम किया. वहीं फैंस का क्रेज ऐसा है कि करोड़ों का हुजूम उनके पीछे रहता है. आज के समय में कपूर खानदान को कौन नहीं जानता, बॉलीवुड का पहला ऐसा परिवार जिसने बॉलीवुड को बहुत सी सुपरहिट फिल्में दीं, चाहे वो बतौर प्रोडक्शन हो या एक्टिंग, कपूर'स कभी पीछे नहीं हटे. लेकिन सिनेमा की ओर पहला कदम बढ़ाने वाले सुपरस्टार पृथ्वीराज कपूर की तो बात ही अलग है. 

 पृथ्वीराज कपूर ने हिंदी सिनेमा के उस दौर में कदम रखा जब मुख्य तौर पर साइलंट फिल्में चलती थी. जहां पृथ्वीराज कपूर ने फिल्म डेब्यू 1929 की बा धरी तलवार से की. जिसके बाद एक्टर 'सिनेमा गर्ल' (1930) में बतौर मुख्य किरदार नजर आए. साल 1932 में पृथ्वीराज ने देबाकी बोस द्वारा निर्देशित राजरानी मीरा फिल्म में काम किया जो इनके करियर को पॉपुलैरिटी की तरफ ले गई. और मुगल-ए-आजम फिल्म को तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप ये जानते हैं की सलीम के पिता अकबर का रोल निभाने वाले एक्टर पृथ्वीराज कपूर थे. इसके अलावा आपने कपूर फैमिली के पृथ्वी थिएटर का नाम तो सुना ही होगा दरअसल इसकी शुरुआत 1944 में पृथ्वीराज कपूर द्वारा ही की गई थी.

राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर बॉलीवुड के चमकते सितारे पृथ्वीराज कपूर के बेटे हैं, जिन्होंने 50 के दशक में सिनेमा की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था. राज कपूर की फेमस फिल्मों में आवारा, मेरा नाम जोकर, संगम, श्री 420, राम तेरी गंगा मेली, बॉबी और अनारी शामिल हैं. शम्मी कपूर जिनका शुरूआती सफर स्ट्रगल से भरा रहा. उन्होंने 1957 में 'तुमसा नहीं देखा' फिल्म से अपने लिए शोहरत के दरवाजें खोल दिए. इसके बाद एक्टर एक से बढ़कर एक हिट फिल्म कर बॉलीवुड के 'रेबल स्टार' बन गए. शशि कपूर भी अपने ही भाइयों की तरह बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में से एक थे. जो सत्यम शिवम सुंदरम, सिलसिला, कला पत्थर, जब जब फूल खिले, सिन्दूर और बसेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

बात करें पृथ्वीराज कपूर के पोतों कि तोऋषि कपूर जो राज कपूर के बेटे है. उनका एक्टिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. बॉबी, दीवाना, कर्ज, चांदनी, प्रेम रोग इनके करियर की यादगार फिल्मों में से एक हैं. रणधीर कपूर भी अपने भाई की तरह कई फेमस फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनकी यादगार फिल्मों में कल आज और कल, राम तेरी गंगा मेली, हिना, धरम करम जवानी दीवानी शामिल हैं.

बात करें पृथ्वीराज कपूर के परपोतों की तो रणधीर कपूर की बेटी करीना कपूर और कटरीना कपूर को आज कौन नहीं जानता, दोनों ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं और अपने ज़माने में बॉलीवुड की जान थीं.

ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी कजिन सिस्टर्स की तरह एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमा चुके हैं. साल 2007 में इन्होंने सवारियां  से डेब्यू किया. और कल्ट फिल्म रॉकस्टार में रणबीर ने मुख्य किरदार में नजर आए थे. जबकि एनिमल में वह फैंस के बीच अपनी नई इमेज को लेकर चर्चा में रहे थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Tejashwi Yadav होंगे महागठबंधन के CM Face | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhai