बॉलीवुड का वो सबसे अमीर स्टारकिड, जिसने 10 साल की उम्र में बेचा परफ्यूम, बॉयकॉट का झेला दर्द, आज है 1200 करोड़ का नेटवर्थ

बॉलीवुड में फ्लॉप और सक्सेसफुल स्टारकिड्स के बारे में तो आप जानते होंगे. लेकिन अमीर स्टारकिड के बारे में आपको पता है, जिनका नेटवर्थ रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स से भी ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तस्वीर में दिख रहे स्टारकिड का रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और रणबीर कपूर से भी ज्यादा है नेटवर्थ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में स्टारकिड्स को आसानी से एंट्री मिल जाती है. लेकिन उन्हें फैंस के दिलों में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि उस मेहनत के बावजूद लोग उन्हें उनके मातापिता के नाम से ही पहचानते हैं. लेकिन तस्वीर में दिख रहे इस स्टारकिड ने ना केवल 10 साल की उम्र में परफ्यूम और इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचा. वहीं बॉलीवुड में बॉयकॉट का दर्द भी झेला. इन सबके बावजूद उन्होंने अपने दम पर 1200 करोड़ का बिजनेस अंपायर खड़ा किया. वहीं आज वह रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स से भी ज्यादा अमीर हो गए हैं. नहीं पहचाना तो एक हिंट देते हैं कि इनका सलमान खान और ऐश्वर्या राय से गहरा कनेक्शन है. 

जी हां, यह सबसे अमीर स्टारकिड विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) हैं, जिनके पिता सुरेश ओबरॉय हैं और वह बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं, जिन्होंने 80 के धसक में ऐतबार, मजलूम और कानून क्या करेगा जैसी फिल्मों में काम किया. एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ने बताया कि जब वो स्कूल में थे तो हर गर्मी की छुट्टियों में सुरेश ओबेरॉय उनसे यही एक्टिविटी करवाते थे. उन्होंने कहा, जिस दिन से स्कूल बंद होता था अगले ही दिन पापा अलग अलग चीजें ले आया करते थे दैसे कि इलेक्ट्रॉनिक्स, परफ्यूम्स और अलग अलग चीजें. वो कहते थे सारी चीजें 2000 रुपये की हैं. तुम इसमें से कितना कमा सकते हो. अगर मैं 1000 रुपये का सामान लेता था तो बेचने के बाद 1000 रुपये पापा को वापस करता था और बाकी अपने पास रख लेता था. 15-16 साल तक मेरे पापा मुझसे हर साल ये काम करवाते थे. 

Advertisement

बॉलीवुड में सलमान खान, अमिताभ बच्चन, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे स्टार्स की तुलना में विवेक ओबरॉय के लाइफ में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव आया. हालांकि आज उन्होंने 1200 करोड़ का बिजनेस अंपायर खड़ा कर दिया है. आज वह सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो वह भारत के 15 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं. उनका नेटवर्थ रणबीर कपूर (350 करोड़), अल्लू अर्जुन (340 करोड़), प्रभास (250 करोड़) और सुपरस्टार रजनीकांत (400 करोड़) से कई ज्यादा है. वह एक स्मार्ट इन्वेस्टर है, जिन्होंने बॉलीवुड से ज्यादा रियल इस्टेट कंपनी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के जरिए पैसा कमाया. उनकी कमाई के दो सोर्स हैं पहली कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर नामक एक रियल एस्टेट कंपनी और मेगा एंटरटेनमेंट नामक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी.

Advertisement

इसके अलावा विवेक ओबरॉय अल मरजान द्वीप, रास अल खैमाह पर 2,300 करोड़ की परियोजना एक्वा आर्क के संस्थापक और स्वर्णिम विश्वविद्यालय के सह-संस्थापक भी हैं. रियल एस्टेट व्यवसाय के मालिक होने के अलावा, विवेक एक एंजल निवेशक भी हैं, जहां वह कई स्टार्टअप में निवेश करते हैं. वहीं आलीशान घर के अलावा उनके पास दुबई में हाई-एंड कारें और एक विला भी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आए थे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group के खिलाफ साजिश में सोरोस का हाथ: Mahesh Jethmalani | Donald Trump | NDTV India