ये हैं पुष्पा के एक्टर अल्लू अर्जुन की वाइफ, स्नेहा रेड्डी जीती हैं ऐसी शानदार लाइफ- देखें वीडियो 

'पुष्पा: द राइज' के शानदार प्रदर्शन के बाद अल्लू अर्जुन इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी ने उनकी और अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो उनके गोवा डायरी की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अल्लू अर्जुन और उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी
नई दिल्ली:

'पुष्पा: द राइज' के शानदार प्रदर्शन के बाद अल्लू अर्जुन इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी ने उनकी और अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो उनके गोवा डायरी से हैं. जहां वे दोनों दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. स्नेहा रेड्डी ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है, ये वो रातें हैं, जो सुबह में बदल जाती हैं और दोस्त परिवार में बदल जाते हैं. इस वीडियों में अल्लू अर्जुन ह्वाइट शर्ट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं, जबकि स्नेहा येलो ड्रेस में नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके बच्चे अल्लू अयान और अल्लू अरहा स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, जबकि स्नेहा रेडड्डी फन लविंग हैं और सोशल मीडिया पर हमेशा फोटो शेयर करती रहती हैं. स्नेहा रेड्डी के इंस्टाग्राम पर 6.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement

बता दें कि ये क्यूट कपल एक दूसरे से बेहद प्यार करता है. अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की लव मैरिज हुई है और दोनों की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. अल्लू और स्नेहा की पहली मुलाकात एक दोस्त की शादी में हुई थी, स्नेहा और अल्लू को पहली नजर में ही प्यार हो गया था. स्नेहा उस समय अपनी मास्टर्स की डिग्री के साथ अमेरिका से लौटी थीं और तमिल फिल्मों के स्टार बन चुके थे. स्नेहा हैदराबाद के बिजनेसमैन की बेटी हैं.

Advertisement
Advertisement

अल्लू ने जब स्नेहा के घर रिश्ता भेजा तो स्नेहा कि पिता ने पहले तो साफ मना कर दिया, लेकिन अल्लू और स्नेहा एक दूसरे से अलग होने कि लिए तैयार नहीं थे. उनके प्यार को देखते हुए आखिर उनके पिता शादी के लिए तैयार हो गए और दोनों की शादी 6 मार्च, 2011 में हुई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP और उसके नेताओं पर 5 Case दर्ज | Schools Bomb Threat पर भी BJP vs AAP