कपूर खानदान का वो बेटा जिसे बॉलीवुड ने कर दिया रिजेक्ट, नहीं चली फिल्में तो छोड़ दिया देश, पिता थे सिनेमा के सुपरस्टार

कपूर खानदान ने बॉलीवुड पर राज किया है और इस खानदान के हर पीढ़ी ने हिंदी सिनेमा को सुपरस्टार दिए हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस परिवार का एक सुपरस्टार ऐसा भी है, जिसके बेटे को फैंस ने रिजेक्ट कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शशि कपूर का बेटा
नई दिल्ली:

कपूर खानदान ने बॉलीवुड पर राज किया है और इस खानदान के हर पीढ़ी ने हिंदी सिनेमा को सुपरस्टार दिए हैं. इस खानदान के स्टार्स को लेकर फैंस के दिलों में अलग ही जगह है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इस परिवार का एक सुपरस्टार ऐसा भी है, जिसके बच्चों ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना चाहा, लेकिन उसके बच्चों को फैंस ने रिजेक्ट कर दिया. उस सुपरस्टार ने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी, लेकिन उसका बेटा अपने  पिता की विरासत को आगे नहीं बढ़ा पाए और देश छोड़ने को मजबूर हो गया. हम बात कर रहे हैं 70-80 के दशक के सुपरस्टार शशि कपूर की. 

शशि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर है. 18 मार्च 1938 को जन्में शशि कपूर  अभिनेता और फिल्म निर्माता थे. चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों और दो फिल्मफेयर पुरस्कारों समेत उन्हें फिल्मों में उम्दा अभिनय के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा गया. उन्होंने कई अंग्रेजी भाषा की अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया. विशेष रूप से मर्चेंट आइवरी द्वारा निर्मित फिल्मेों में. भारत सरकार ने उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2011 में पद्म भूषण और 2014 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया.

कपूर परिवार में जन्में शशि कपूर पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे. हालांकि हम आज बताने जा रहे हैं शशि कपूर के बेटे करण कपूर की. शशि कपूर के छोटे बेटे करण कपूर ने साल साल 1978 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. फिल्म 'जुनून' से उन्होंने डेब्यू किया, लेकिन यह फिल्म नहीं चली. कहा गया कि उनकी फिल्म ना चलने की वजह उनकी खराब एक्टिंग नहीं, बल्कि लुक्स है. वह अंग्रेजों की तरह गोरे थे, उनके बाल सुनहरे थे और आंखें  नीली.  करण कपूर को लोग अंग्रेज समझ बैठे. दरअसल करण की मां जेनेफर केंडल ब्रिटिश मूल की  थीं. जेनेफर केंडल और शशि कपूर ने 1958 में शादी की थी और उनके बच्चे कुणाल, करण और संजना. 

10 साल के अपने करियर में करण कपूर ने  5 हिंदी फिल्में की, लेकिन इसी बीच वो कई ब्रिटिश सीरीज में भी नजर आए. 'सल्तनत', 'लोहा', 'अफसर' जैसी फिल्में लिस्ट में शामिल हैं. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद करण ने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया. वो भारत छोड़ विदेश चले गए और फोटोग्राफी को करियर बना लिया. वहां उन्हें सफलता मिली. अब करण 62 साल के हो चुके हैं और लंदन में रहते हैं. उन्होंने एक विदेशी महिला से शादी की. उनकी पत्नी का नाम  लोरना है. दोनों के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम आलिया कपूर और जैच कपूर है.
 

Featured Video Of The Day
America पर अब S Jaishankar का आया बयान, कहा-अमेरिका हमारा अहम साझेदार | India US Ties