पापा ने साफ कह दिया था नहीं चुका सकता तुम्हारी पढ़ाई का कर्ज, यही लड़की आज बनी ओटीटी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

फोटो में नजर आ रही ये बच्ची आज सिनेमा की नामचीन एक्ट्रेस और ओटीटी की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. जानते हैं इनका नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये है ओटीटी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

आजकल बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारे भी अपनी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं, और कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इन प्लेटफॉर्म पर काम कर रही हैं. क्या आप जानते हैं कि ओटीटी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन एक्ट्रेस कौन है? अगर आप किसी बॉलीवुड हीरोइन के बारे में सोच रहे हैं, तो आप गलत हैं, क्योंकि यह साउथ इंडियन अभिनेत्री है, जो अब पैन-इंडिया स्टार बन चुकी है. इसके लिए कभी अपनी पढ़ाई का खर्च उठाना भी मुश्किल था, और आज वह करोड़ों की मालकिन है. वह अब एक शो के लिए मोटी रकम वसूलती है. क्या पहचाना कौन है ये एक्ट्रेस?

हम बात कर रहे हैं समांथा रुथ प्रभु की. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेस में से एक, समांथा ‘मर्सल', ‘महानती', ‘यूटर्न', ‘शाकुंतलम', ‘यशोदा', और ‘खुशी' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं. हाल ही में वह वरुण धवन के साथ वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी' में नजर आईं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समांथा रुथ प्रभु ने ‘सिटाडेल: हनी बनी' के लिए करीब 10 करोड़ रुपये की फीस ली. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अगर मीडिया की खबरों को सच माना जाए, तो वह OTT पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गई हैं. इससे पहले वह मनोज बाजपेयी के साथ ‘द फैमिली मैन 2' में भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement

समांथा रुथ प्रभु का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है. उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. एक बार उन्होंने खुलासा किया था कि एक्टिंग का करियर उन्हें आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए चुनना पड़ा था. ‘कॉफी विद करण' में उन्होंने बताया था कि एक समय ऐसा था जब उनके पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं थे, क्योंकि उनके पिता ने उनके पढ़ाई के कर्ज को चुकाने से इनकार कर दिया था. लेकिन यह उनके लिए वरदान साबित हुआ. इसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई और वह फिल्मों में आ गईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: PM Modi In Bikaner | Murshidabad Violence | Pahalgam Attack | Washington DC Firing