मिलिए भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी टैक्सपेयर से, जिन्होंने 2024 में चुकाया 92 करोड़ टैक्स, विराट कोहली-सलमान खान भी रह गए पीछे

फॉर्च्यून इंडिया की 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटीज की सितंबर की लिस्ट में अक्षय कुमार, विराट कोहली, सलमान खान और विजय तलपती को शाहरुख खान ने पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India's biggest celebrity taxpayer: शाहरुख खान ने 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स का किया भुगतान
नई दिल्ली:

India's biggest celebrity taxpayer: फॉर्च्यून इंडिया की 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटीज की सितंबर की लिस्ट आ गई है, जिसमें सलमान खान, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार टॉप 5 में हैं. लेकिन वो कौन हैं, जो सिंतबर में नंबर वन का खिताब हासिल कर सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाला भारतीय सेलेब्रिटी बन गया है. ये और कोई नहीं बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान है, जिन्होंने 92 करोड़ रुपए का टैक्स 2023-2024 के फाइनेंशियल ईयर में चुकाया है. जैसा कि आप जानते हैं कि 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी फिल्में SRK ने दी है. लेकिन 2024 में उनकी एक भी फिल्म नहीं आई है. इसके बावजूद उन्होंने यह खिताब हासिल किया है. 

टॉप 5 में कौन है सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब्स 

शाहरुख खान के बाद तलपती विजय ने 80 करोड़ टैक्स भरते हुए दूसरा खिताब हासिल किया है. तीसरे नंबर पर सलमान खान हैं, जिन्होंने 75 करोड़ का टैक्स भरा है. वहीं चौथे नंबर पर अमिताभ बच्चन हैं, जिन्होंने 71 करोड़ का टैक्स भरा है. जबकि पांचवे पर क्रिकेटर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ टैक्स चुकाया है. इसके अलावा फीमेल सेलेब्स में करीना कपूर टॉप 10 से बाहर 20 करोड़ का टैक्स चुकाया है. हालांकि फॉर्च्यून इंडिया ने स्पष्ट किया कि इन आंकड़ों की गणना वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इन सेलेब्स द्वारा अग्रिम कर भुगतान के आधार पर की गई थी. 

सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले कैसे टॉप 2 सेलेब्स बने शाहरुख खान और तलपती

2023-24 दोनों सुपरस्टार्स के लिए एक ब्लॉकबस्टर रहा. जहां शाहरुख खान ने जनवरी 2023 में पठान के साथ कमबैक किया, जिसने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई अपने नाम की. इसके बाद एटली द्वारा निर्देशित SRK की जवान आई, जिसने 1150 करोड़ की कमाई करके कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए. साल के आखिर में डंकी आई, जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया. फिल्म ने पठान-जवान जैसी कमाई नहीं की. लेकिन फिर भी 400 करोड़ से अधिक की कमाई करने में सफल रही. इसके चलते फायदे वाली हिस्सेदारी और कमाई ने शाहरुख को लगभग एक दशक के बाद भारत में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाला एक्टर बना दिया. इसी तरह, साउथ सुपरस्टार तलपती विजय की 2023-24 में एक बड़ी ब्लॉकबस्टर रिलीज हुई. द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम, जिसने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल की. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, एक्टर को फिल्म के लिए 200 करोड़ से ज्यादा फीस मिली थी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video