ये है बॉलीवुड का सबसे फ्लॉप हीरो, 270 में 180 फिल्में रहीं फ्लॉप, फिर भी कहलाया सुपर स्टार

बॉलीवुड में इस एक्टर ने बीते चार दशक से अपनी धाक जमा रखी है, जबकि इसने 270 फिल्मों में से 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस स्टार को पहचान पाए आप ?
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर और 'डिस्को डांसर' नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बीते चार दशक से भी ज्यादा समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं. आज भी मिथुन (Mithun) चक्रवर्ती फिल्मों और छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं और काम कर रहे हैं. मिथुन ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट तो कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. अगर आप फिल्मोग्राफी देखें तो फ्लॉप की नंबर ज्यादा होंगे. मिथुन ने अपने फिल्मी करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 30 से ज्यादा बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दी हैं. इसके बावजूद मिथुन की झोली में प्रोजेक्ट्स और पैसों की कमी नहीं है.

मिथुन को डेब्यू फिल्म से मिला नेशनल अवार्ड (National Award)

मिथुन ने 270 फिल्मों में से 180 सुपर फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिसमें बैक टू बैक 33 फिल्में शामिल हैं. बावजूद इसके मिथुन सुपरस्टार कहलाते हैं. मिथुन एक एक्टर होने के साथ-साथ राजनेता भी हैं. मिथुन ने साल 1989 में लगातार 19 फिल्में की थी. मिथुन का यह रिकॉर्ड आज तक बरकरार है. मिथुन ने फिल्म 'मृगया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म से एक्टर को नेशनल अवार्ड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी जगह मिल गई. वहीं फिल्म 'डिस्को डांसर' की हिट के बाद मिथुन का नाम बडे़-बड़े स्टार्स की जुबां पर चढ़ गया था.

90 के दशक में ढह गया स्टारडम

80 के दशक में मिथुन दा का दौर था, लेकिन 90 के दशक में बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों ने मिथुन चक्रवर्ती के स्टारडम पर बड़ा धब्बा लगा दिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने का रिकॉर्ड मिथुन के नाम है. मिथुन के बाद एक्टर जितेंद्र के नाम फ्लॉप फिल्म देने का रिकॉर्ड दर्ज है. मिथुन ने इतनी फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी. मिथुन ने अपने फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा हिट फिल्में भी दी हैं. इसमें 9 ब्लॉकबस्टर और 9 सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. मिथुन ने बड़े से लेकर छोटे बजट तक की फिल्में की हैं.

मिथुन चक्रवर्ती की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन ने इतनी सारी फिल्में कर खूब नोट कमाए हैं. चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक एक्टर की संपत्ति 101 करोड़ रुपये आंकी गई है. मिथुन के कार कलेक्शन में इनोवा, मर्सिडीज बेंज ई क्लास, मर्सिडीज, फॉर्च्यूनर, वॉक्सवैगन समेत कई कार शामिल हैं.

स्पेशल ऑप्स की टीम से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: बरेली को संभल... Shahabuddin Razvi ने Akhilesh Yadav पर साधा निशाना | NDTV India