बॉलीवुड की चार बहनें जो एक्टिंग में हैं बेमिसाल, एक को मिली दुनियाभर में पहचान, बाकी रहीं फ्लॉप

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिनके बीच भाई- बहन की रिश्तेदारी है, लेकिन यह रिश्तेदारी इस बात का दावा नहीं करती है कि हर किसी को सफलता मिलेगी. ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की चार बहनों के बारे में बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्टिंग में माहिर है ये चारों बहनें, लेकिन चमका सिर्फ एक का सितारा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिनके बीच भाई- बहन की रिश्तेदारी है, लेकिन यह रिश्तेदारी इस बात का दावा नहीं करती है कि हर किसी को सफलता मिलेगी. ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की चार बहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक्टिंग में बेमिसाल हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ एक को ही दुनियाभर में पहचान मिली है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये बहनें कौन हैं. दरअसल, बॉलीवुड की जिन चार बहनों के बारे में हम बात कर रहे हैं, वह चोपड़ा सिस्टर्स हैं और चोपड़ा नाम सुनते हैं सबसे पहले आपके दिमाग में प्रियंका ही आया होगा.

जी हां, बॉलीवुड की चार बहनें एक्टिंग में कमाल हैं, लेकिन प्रियंका चोपड़ा को एक बड़ी एक्ट्रेस के रूप में देखा जाता है, क्योंकि उनकी कोई अन्य बहनें करियर में उनके बराबर फेम और सफलता हासिल नहीं कर पाई है. आज प्रियंका चोपड़ा को पूरी दुनिया में जाना जाता है. बता दें, प्रियंका चोपड़ा की कोई सगी बहनें नहीं है, लेकिन उनकी चचेरी बहनें परिणीति चोपड़ा, मीरा चोपड़ा और मन्नारा चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग करती हैं.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में सफल करियर बनाने के बाद उन्हें ग्लोबल एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है.

Advertisement


परिणीति चोपड़ा

प्रियंका की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की जानी- मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने इश्कजादे और हंसी तो फंसी जैसी हिट फिल्में दी हैं.

Advertisement
Advertisement


मीरा चोपड़ा

प्रियंका की एक और चचेरी बहन का नाम मीरा चोपड़ा है. वह भी बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों में एक्टिंग कर रही हैं.

Advertisement


मन्नारा चोपड़ा

प्रियंका की एक और चचेरी बहन का नाम मन्नारा चोपड़ा है. उन्होंने हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. कुछ साल पहले वह बिग बॉस में आई थी, जिसके बाद उन्हें लोग जानने लगे थे.


 

Featured Video Of The Day
Punjab के मोगा में संपत्ति के लिए भाई ने भाई पर चढ़ाई कार, देखिए CCTV फुटेज | News Headquarter