मधुबाला, मीना कुमारी नहीं ये थी बॉलीवुड की फर्स्ट ग्रेजुएट एक्ट्रेस, बनी पहली LUX गर्ल जिसने 30 के दशक में किया था एड

एक दौर ऐसा भी था जब एक्ट्रेस बहुत कम एज में इंडस्ट्री में कदम रख देती थीं. जिसका असर उनकी पढ़ाई पर पड़ता था. उस दौर में एक एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, जो ग्रेजुएट थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लक्स का एड करने वाली पहली ये थी पहली एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

मधुबाला, मीना कुमारी से लेकर माधुरी दीक्षित और अब कियारा आडवाणी तक बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक हसीनाओं ने राज किया है. अब अधिकांश एक्ट्रेस पढ़ लिख कर और अच्छी डिग्री लेकर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब एक्ट्रेस बहुत कम एज में इंडस्ट्री में कदम रख देती थीं. जिसका असर उनकी पढ़ाई पर पड़ता था. उस दौर में एक एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, जो ग्रेजुएट थी. तीस के दशक में ये एक्ट्रेस लक्स का एड करने वाली भी पहली एक्ट्रेस बनी. क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं?

कौन थी ये एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उस एक्ट्रेस का नाम है लीला चिटनिस, जो पेशे से एक टीचर थीं. लेकिन इस काम में उनका खास मन नहीं लगता था. एक इंग्लिश प्रोफेसर की बेटी लीला काफी पढ़ी लिखी थीं. उन्होंने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तब ही वो ग्रेजुएट हो चुकी थीं. उस दौर में वो बॉलीवुड की पहली ग्रेजुएट एक्ट्रेस बनी थीं. पढ़ाई पूरी होती ही वो नाट्यमानवांतर ग्रुप से जुड़ गईं. इसी ग्रुप के साथ उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हो गई थी. 1930 के दशक में लीला चिटनिस ने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था.

लक्स का एड करने वाली पहली एक्ट्रेस

फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद लीला चिटनिस ने कई छोटे मोटे रोल्स किए. पर उन्हें कामयाबी मिली साल 1937 में फिल्म जेंटलमैन डाकू के साथ. इसके बाद उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. लक्स सोप का एड करने वाली भी वो पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं. लीला चिटनिस ने साल 1987 में दिल तुझको दिया मूवी में काम करने के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके कुछ समय बाद उन्होंने मराठी भाषा में अपनी बायोग्राफी भी लिखी. इस बायोग्राफी का नाम था चंदेरी दुनियेत.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Tariffs: क्या है Xi Jinping के दौरे के मायने? | Donald Trump | NDTV Duniya