खूबसूरती ही नहीं फिटनेस में दिशा पटानी से कई कदम आगे हैं बहन खुशबू पटानी, फौज बन कमा रही हैं नाम, फैंस भी करेंगे सैल्यूट

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बड़ी बहन खुशबू पटानी की, जो इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट के रूप में काम कर चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दिशा पटानी की बड़ी बहन लुक्स में देती हैं बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट, वरुण धवन, दीपिका पादुकोण और ऐसे कई बॉलीवुड कलाकार हैं जिनके भाई-बहनों ने लाइमलाइट से दूर रहने और ग्लैमर इंडस्ट्री में न आने का फैसला लिया है. इसके अलावा एक और बॉलीवुड स्टार की बहन हैं, जो फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बड़ी बहन खुशबू पटानी की, जो इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट के रूप में काम कर चुकी हैं.

दिशा की बहन खुशबू पटानी ने हाल ही में अपना एक डांस वीडियो शेयर किया, जिसे देख लोग उनके कायल हो गए. दिशा की तरह, खुशबू भी बेहद फिट और एक्टिव हैं. हाल ही में खुशबू के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं.

खुशबू पटानी ने अपनी माध्यमिक शिक्षा बरेली के बीबीएल पब्लिक स्कूल से पूरी की और फिर डीआईटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इसके बाद वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सेवा देने लगीं.

फिटनेस इंफ्लुएंसर भी हैं खुशबू

खुशबू और दिशा पटानी एक मजबूत रिश्ता शेयर करती हैं और उनका एक छोटा भाई भी है, जिनका नाम सूर्यांश पटानी है. दिशा अक्सर इंडियन आर्मी में ट्रेनिंग के दिनों की खुशबू की तस्वीरें शेयर करती थीं. खुशबू और दिशा फिटनेस को लेकर एन्थॉजिएस्टिक हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट रूटीन को दिखाते हुए देखी जाती हैं. इंडियन आर्मी में सर्विस देने के बाद खुशबू अब एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर के रूप में काम कर रही हैं.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: क्या Fadnavis और Shinde में है अनबन? Sanjay Raut का बड़ा दावा
Topics mentioned in this article