त्रिदेव और मोहरा जैसी फिल्मों से हिट हुआ ये शख्स, जान की खातिर छोड़ा देश, हीरोइन से की लव मैरिज और फिर तलाक

गुलशन राय फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया का जाना माना नाम थे. और, उनके बेटे राजीव राय ने तो उनसे भी ज्यादा नाम कमाया था. कैमरे के पीछे रह कर जबरदस्त कामयाबी हासिल करने वाले राजीव राय को जान की खातिर ये देश छोड़ना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिट फिल्मों के इस डायरेक्टर को जान की खातिर छोड़ना पड़ा देश
नई दिल्ली:

दीवार नाम सुनते ही याद आती है एक ऐसी फिल्म जिसके जबरदस्त डायलोग और स्टार्स ने फैन्स का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म प्रोडक्शन में अहम रोल अदा करने वाला शख्स कौन था. उस शख्स का नाम था गुलशन राय. जिनके नाम से अब कम ही लोग उन्हें जान पाते हैं. गुलशन राय फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया का जाना माना नाम थे. और, उनके बेटे राजीव राय ने तो उनसे भी ज्यादा नाम कमाया था. कैमरे के पीछे रह कर जबरदस्त कामयाबी हासिल करने वाले राजीव राय को जान की खातिर ये देश छोड़ना पड़ा. एक हिट हीरोइन के साथ घर बसाया लेकिन उस शादी का अंजाम भी तलाक ही साबित हुआ.

इन फिल्मों को किया डायरेक्ट, हुआ प्यार

राजीव राय के नाम पर कई हिट फिल्में दर्ज हैं. उन्होंने सबसे पहले साल 1985 में युद्ध फिल्म डायरेक्ट की. उसके बाद उन्होंने त्रिदेव, विश्वात्मा और मोहरा जैसी फिल्में बनाईं. उनके डायरेक्शन में बनी इन सुपरहिट फिल्मों को उनके पिता गुलशन राय ने ही डायरेक्ट किया था. त्रिदेव मूवी को डायरेक्ट करते करते राजीव राय को फिल्म की हीरोइन सोनम से प्यार हो गया. दोनों ने 1991 में शादी रचा ली. लेकिन साल 2016 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. दोनों का एक बेटा गौरव राय भी है.

जान की खातिर छोड़ना पड़ा देश

साल 1997 में राजीव राय अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ गए थे. अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम ने की गैंग ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया था. एक्सटोर्शन की डिमांड पूरी न कर पाने की वजह से राजीव राय पर जानलेवा हमला भी हो चुका था. अपनी और अपने परिवार की सिक्योरिटी की खातिर राजीव राय को देश छोड़ कर जाना पड़ा. यहां से वो यूके में शिफ्ट हो गए थे. गुलशन राय के प्रोडक्शन हाउस त्रिमूर्ति फिल्म्स कंपनी की लास्ट फिल्म असंभव थी. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: BJP की पहली Candidate List 10 अक्टूबर से पहले आने के अटकलें | BJP | NDA
Topics mentioned in this article