मिलिए बॉलीवुड एक्ट्रेस चामुंडेश्वरी अय्यर से, 2023 में जिनकी 15 करोड़ की फिल्म ने कमाए 300 करोड़

बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस है जिसकी 2023 में 15 करोड़ की फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन इसका नाम चामुंडेश्वरी अय्यर है. पहचानते हैं इसे?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये हैं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस चामुंडेश्वरी अय्यर की बचपन की फोटो
नई दिल्ली:

अदा शर्मा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. लेकिन आप जानते हैं कि उनका असली नाम क्या है? अगर नहीं जानते तो लीजिए हम बता देते हैं कि उनका असली चामुंडेश्वरी अय्यर है. इस बात का खुलासा अदा शर्मा ने एक वीडियो में किया था और इस वीडियो में उनके साथ अनुपम खेर भी नजर आए. उनके नाम से जुड़ा एक मजेदार रहस्य भी है. यह कहानी उनके बचपन से शुरू होती है, जब मुंबई के एक तमिल ब्राह्मण परिवार में उनका जन्म हुआ. उनकी मां, एक शास्त्रीय नृत्यांगना और चामुंडेश्वरी की भक्त हैं. उन्होंने अपनी बेटी को चामुंडेश्वरी नाम दिया. लेकिन जैसे-जैसे अदा बड़ी हुईं, उन्हें एहसास हुआ कि यह नाम उनके लिए एक चुनौती बन रहा था.

स्कूल में दोस्त और टीचर को अदा शर्मा के नाम का उच्चारण करने में मुश्किल होती थी. चामुंडेश्वरी अय्यर कहना हर किसी के लिए आसान नहीं था. लोग इसे छोटा करके चमु या अय्यर कहते, जो उन्हें पसंद नहीं था. जब वह बारहवीं क्लास में थीं, उन्होंने फैसला लिया कि वह एक्ट्रेस बनेंगी. लेकिन उनके दिमाग में एक सवाल था—क्या यह नाम फिल्मी दुनिया में चल पाएगा? उन्हें एक ऐसा नाम चाहिए था जो छोटा, प्यारा और याद रखने में आसान हो.

अदा शर्मा ने मां से बात की और अदा नाम चुना. इस तरह चामुंडेश्वरी अय्यर अदा शर्मा बन गईं. अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट लगभग 15 करोड़ रुपये था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. उदा शर्मा की आने वाली फिल्मों में तुमको मेरी कसम शामिल है. अदा शर्मा ने 2008 में 1920 फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था और वह कमांडो सीरीज फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi News: प्यार...शक...और फिर कत्ल... 'Drishyam' जैसी खौफनाक वारदात! पत्नी को ज़हर पिलाकर मारा
Topics mentioned in this article