बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस रह चुकी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में तो बहुत सक्सेस देखी, लेकिन आगे जाकर उनकी जिंदगी ने ऐसे रंग बदले कि उनके ग्लैमर की दुनिया से बिल्कुल परे जाने के हालात बन गए. हरमन बवेजा से लेकर चंद्रचूड़ सिंह और परवीन बाबी से लेकर गायत्री जोशी तक ऐसे बहुत से स्टार्स रहे हैं, जिनके पांव बॉलीवुड से चलकर बिल्कुल अलग रास्ते पर पड़े. आइए जानते हैं ऐसी ही एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के बारे में, जिसने देव आनंद की फिल्म में शानदार डेब्यू किया पर वक़्त की मार ने उन्हे अंडरवर्ल्ड के दलदल में धकेल दिया.
कौन है यह एक्ट्रेस?
पाकिस्तान के कराची में पैदा हुईं एक्ट्रेस अनीता अयूब ने एक प्राइवेट गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाई की और कराची यूनिवर्सिटी से अंग्रेज़ी लिटरेचर में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. इसके बाद वे एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने इंडिया आईं और मुंबई के रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग में एडमिशन लिया, जहां रोशन तनेजा खुद उनके मेंटर थे. साल 1993 में वे एक विज्ञापन शूट के लिए भारत आईं, जहां उनकी मुलाकात दिग्गज फिल्म एक्टर देव आनंद से हुई. देव आनंद ने उनका विज्ञापन देखा और उन्हें अपनी फिल्म प्यार का तराना में कास्ट कर लिया.
अनीता पर लगे जासूसी के आरोप
अनीता अयूब का करियर तब बर्बाद हो गया जब उनके दाऊद इब्राहिम के साथ रिश्तों की अफवाहें सामने आने लगीं. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया. 1995 में प्रोड्यूसर जावेद सिद्दीकी ने अपनी अगली फिल्म में अनीता को कास्ट करने से इनकार कर दिया. इसके कुछ समय बाद ही उनकी हत्या कर दी गई. माना जाता है कि जावेद की हत्या दाऊद इब्राहिम के आदमियों ने की थी. कई लोगों का मानना था कि अनीता अयूब एक पाकिस्तानी जासूस हैं. इन सभी आरोपों के बाद अनीता का बॉलीवुड करियर पूरी तरह खत्म हो गया और ऐसे हालातों में उनके पास देश छोड़ने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं बचा.