मिलिए अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे से, शाहरुख और सलमान के खास दोस्त, दोनों सुपरस्टार के बीच कराया था पैचअप

चिक्की पांडे को आलोक शरद पांडे के नाम से भी जाना जाता है. वह न केवल चंकी पांडे के भाई हैं, बल्कि इंडस्ट्री में शाहरुख खान के सबसे करीबी और सबसे पुराने दोस्तों में से एक भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिलिए अहान पांडे के पिता चिक्की पांडे से
नई दिल्ली:

Ahaan Panday father Chikki Panday: एक नए स्टारकिड ने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया और  सिनेमाघरों में धूम मचाते हुए सफलता हासिल की. जी हां, हम बात कर रहे हैं चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे की. जिन्होंने मोहित सूरी की फिल्म 'सैय्यारा' से अनीत पड्डा के साथ डेब्यू किया है. फिल्म की शुरुआती समीक्षाओं के अनुसार, यह युवा स्टार किड पहले ही 'स्टार' का खिताब हासिल कर चुका है. अहान की फिल्म 'सैय्यारा' को सुपरहिट की तुलना 'आशिकी 2' जैसी फिल्मों से की जा रही है. जहां अहान दर्शकों से मिल रहे प्यार से बेहद खुश हैं, वहीं आइए मिलते हैं उनके व्यवसायी पिता और चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे से.

चिक्की पांडे को आलोक शरद पांडे के नाम से भी जाना जाता है. वह न केवल चंकी पांडे के भाई हैं, बल्कि इंडस्ट्री में शाहरुख खान के सबसे करीबी और सबसे पुराने दोस्तों में से एक भी हैं. चिक्की और शाहरुख खान बॉलीवुड में शाहरुख के संघर्ष के दिनों से ही दोस्त हैं. इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, चिक्की ने ही शाहरुख और सलमान खान के बीच पैचअप कराया था. उसके बाद दिवंगत बाबा सिद्दीकी की 2013 की इफ्तार पार्टी में सुलह का श्रेय भी दिया था. यह एक यादगार पल था, जब शाहरुख और सलमान ने गले मिलकर 2008 में सलमान की तत्कालीन गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी में अपने बीच के टेंशन को खत्म कर दिया था. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि  चिक्की  शाहरुख और सलमान के अच्छे दोस्त हैं. साथ ही राजनेता बाबा सिद्दीकी के साथ भी उनके करीबी रिश्ते थे. जाहिर तौर पर 2013 में इफ्तार पार्टी में दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ लाकर सुलह कराने की उनकी योजना थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख और सलमान पार्टी में आने से पहले ही इस बात के लिए राजी हो गए थे, और इसका सारा श्रेय चिक्की और बाबा सिद्दीकी को जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankar Resignation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर NDTV का बड़ा खुलासा