वो एक्ट्रेस जिससे दिलीप कुमार करते थे बेइंतहा मुहब्बत, लेकिन इस्लाम कुबूल कर इस सिंगर ने कर ली शादी- दर्द में कटी जिंदगी

1950 के दशक की वो अभिनेत्री जिन्होंने बनाया था पूरी दुनिया में अपना नाम, बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार थे इनकी खूबसूरती के दीवाने, पिता की तरफ से इंकार के चलते नहीं कर पाई थी किसी से भी शादी, आखिर में इस फेमस सिंगर के इस्लाम कुबूल करने के बाद मिली थी पिता से सहमति.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Madhubala: दर्द में कटे इस अदाकारा के आखिरी दिन
नई दिल्ली:

मिडिल क्लास फैमिली से आई ये एक्ट्रेस थी दुनिया भर में मशहूर, जिनकी खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं था. इतना ही नहीं 14 साल की उम्र से बतौर हिरोइन काम कर चुकी इस अभिनेत्री के दिलीप कुमार, शम्मी कपूर और किशोर कुमार जैसे बॉलीवुड स्टार दीवाने थे. तराना, मुगल-ए-आजम, मिस्टर एंड मिसेस 55 इनके करियर की कुछ यादगार फिल्में हैं, जो आपने जरूर देखी होंगी. हम बात कर रहे हैं मधुबाला की, जो 1950 के दशक की होने के बावजूद आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं, क्या आप जानते हैं महज आठ साल की उम्र में बसंत फिल्म के साथ इन्होंने अपने करियर की शुरूआत की, और 14 की उम्र से लाल दुपट्टा, महल और दुलारी जैसी फिल्मों में बतौर हिरोइन काम किया. फिल्म निर्माता ऑरबिंदो मुखोपाध्याय ने बताया था कि जहां 1952 में मधुबाला एक फिल्म के लिए डेढ़ लाख रुपये की फीस लिया करती थीं. इस तरह वो उस समय की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं.

क्या आप जानते हैं, 1951 में आई फिल्म तराना के सेट पर कुछ ऐसा हुआ, जिससे मधुबाला की जिदंगी ही बहदल गई. उनकी जिंदगी में दस्तक दी दिलीप कुमार ने. तराना के सेट पर दोनों का प्यार शुरू हुआ. लेकिन मधुबाला के पिता की तरफ से इंकार के चलते, दिलीप कुमार और मधुबाला का नौ साल पुराना रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया.

चलती का नाम गाड़ी और हाफ टिकट में मधुबाला ने मशहूर सिंगर किशोर कुमार के साथ काम किया था, इसके अलावा हाल कैसा हैं जनाब का, एक लड़की भीगी भागी सी, बाबू समझो इशारे जैसे गानो में भी दोनों साथ काम करते नजर आए, इसी काम के दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे, और मधुबाला के पिता की सहमति से साल 1960 में किशोर कुमार ने इस्लाम कुबूल कर मधुबाला से शादी की.

Advertisement

बताया जाता है कि मधुबाला के आखिरी दिनों में किशोर कुमार ने उन्हें मुंबई के एक घर में अकेला छोड़ दिया था. दरअसल मधुबाला की बहन मधुर भूषण के अनुसार जब डॉक्टर ने मधुबाला की बीमारी बताते हुए कहा की उनके पास बहुत कम वक्त बचा है, तो किशोर कुमार ने मधुबाला से दूरी बनाना शुरू कर दिया, फिर मधुबाला के आखिरी दिनों में नर्स के साथ मुंबई के घर में छोड़ दिया था, जहां वो कभी-कभार उन्हें देखने चले जाते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Meeting: ट्रंप-जेलेंस्की की तीखी बहस के बाद White House के अंदर क्या-क्या हुआ?