16 की उम्र में 15 साल बड़े एक्टर से रचाई शादी, छोड़ी इंडस्ट्री लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि  सुपरस्टार से शादी को बताया 'गलती'

मिलिए उस एक्ट्रेस से, जिन्होंने 16 की उम्र में किया सुपरहिट डेब्यू, लेकिन उसी साल 15 साल बड़े सुपरस्टार से कर ली शादी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
meet actress who married at the age 16: 16 साल की उम्र में सुपरस्टार से शादी को बताया गलती
नई दिल्ली:

16 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा को सुपरहिट फिल्म देने वाली एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया हैं, जिनको राज कपूर ने अपने बेटे ऋषि कपूर के साथ साल 1973 की बॉबी फिल्म के लिए चुना था, क्या आप जानते हैं डिंपल कपाडिया की ये पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी. अगर आप ये सोच रहे हैं की इतना फेमस होने के बाद डिंपल के पास तो फिल्मों की लाइन लग गई होगी, तो आपको बता दें कि लाइन तो लगी. लेकिन डिंपल ने सबको रिजेक्ट कर दिया था. ऐसा क्यों हुआ आइए आपको बताते हैं.

दरअसल राजेश खन्ना 70s के दशक में मशहूर अभिनेता थे जिनकी गिनती बड़े सितारों में हुआ करती थी, लाखों लोग उनके दीवाने थे, जिनमे से एक डिंपल कपाड़िया भी थी, इंडस्ट्री में बॉबी फिल्म से शोहरत मिलने के बाद उनकी राजेश खन्ना से मुलाकात होने लगी थी और 6 महीने बाद दोनों शादी की शादी हो गई, जबकि शादी के समय राजेश खन्ना डिंपल से 15 साल बड़े थे. फिर शादी के बाद डिंपल सिनेमा की दुनिया छोड़ कर अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करने लगीं और 1973 में बेटी ट्विंकल खन्ना और 1977 में बेटी रिंकी खन्ना का जन्म हुआ.

जहां लग रहा था की दोनों की लाइफ में सब कुछ सही चल रहा है, वहीं 1982 में राजेश और डिंपल के अलग होने की खबर मीडिया के सामने आई, डिंपल के अनुसार उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार से शादी करना को अपना गलत कदम माना, और कहा कि राजेश और उनकी पर्सनैलिटी में अंतर होने की वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, जिस दिन मेरी और राजेश की शादी हुई, उस दिन हमारे घर की खुशियां खत्म हो गईं.

Advertisement

तलाक के बाद डिंपल कपाडिया ने जख्मी शेर फिल्म से बॉलीवुड में कम बैक किया, और सिनेमा को अर्जुन, सागर, काश, क्रांतिवीर, ऐतबार, लेकिन, और दृष्टि जैसी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. साथ ही डिंपल कपाडिया अभी तक एक्टिंग की दुनिया में बनी हुई हैं, और साल 2024 की फिल्म 'जब खुली किताब' में डिंपल कपाडिया मुख्य भूमिका निभाती नजर आईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Watan Ke Rakhwale का 1 साल: India-China Border Dispute और Agniveer पर युवाओं के सवाल