21 की उम्र में डेब्यू ,फोटोशूट पर मिला पार्टनर, तीनों खान संग किया काम, 27 साल की होते छोड़ा बॉलीवुड, इस एक्ट्रेस को पहचाना

बॉलीवुड के तीनों खान संग काम कर चुकी इस एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर बॉलीवुड का बाय-बाय कह दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Twinkle Khanna Childhood Photo: महज 6 सालों में एक्टिंग छोड़ गईं इस सुपरस्टार की बेटी, पति हैं सितारे
नई दिल्ली:

Guess THIS Actress: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस आईं, लेकिन कुछ ही एक्ट्रेस कामयाब हुईं. बॉलीवुड में बहुत कम एक्ट्रेस हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिकी रही. जबकि कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी रही हैं, जो हिट फिल्में देने के दौरान शादी कर बॉलीवुड छोड़ घर बैठ गईं. वैसे फिल्मों में एक्ट्रेस का करियर ज्यादा लंबा खिंचता नहीं है. ऐसे में इस एक्ट्रेस ने अपने फ्लॉप करियर में बॉलीवुड को बाय-बाय कह दिया था. इन्होंने बॉलीवुड में सिर्फ 6 साल काम किया और इन 6 सालों में कई हिट तो कई फ्लॉप फिल्में दीं. वहीं, इस एक्ट्रेस ने अपने स्टार हसबैंड से दो बार सगाई रचाई थी. इस एक्ट्रेस ने 2 बच्चे होने के बाद अपनी ग्रेजुएशन की हासिल डिग्री की और आज यह एक्ट्रेस क्या काम कर रही है आइए जानते हैं.

कौन हैं ये बॉलीवुड हसीना?

यह एक्ट्रेस बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख, आमिर और सलमान खान के साथ भी फिल्में कर चुकी हैं. इस एक्ट्रेस ने महज 21 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था और 27 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ घर संभालना शुरू कर दिया था. दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की स्टार वाइफ ट्विंकल खन्ना की. ट्विंकल खन्ना कल यानी 29 दिसंबर को अपना 51वां बर्थडे मनाने जा रही हैं. ट्विंकल खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं.

तीनों खान संग किया काम

ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में बॉबी देओल के अपोजिट फिल्म बरसात से डेब्यू किया था. इस फिल्म को धर्मेंद्र ने प्रोड्यूस किया था. बरसात एक सुपरहिट फिल्म है. वहीं, ट्विंकल खन्ना ने लगातार फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से बॉलीवुड से किनारा कर लिया था. 90 के दशक में ट्विंकल खन्ना की फिल्में ये मोहब्बत और इतिहास दोनों ही फ्लॉप हुईं. 1999 में ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय के साथ इंटरनेशनल खिलाड़ी, जुल्मी और शाहरुख खान के साथ फिल्म बादशाह में काम किया था. ट्विंकल खन्ना ने सलमान खान के साथ जब प्यार किसी से होता है, आमिर खान संग फिल्म मेला की थी, जो फ्लॉप रहीं. ट्विंकल खन्ना ने 17 जनवरी 2001 में शादी की और फिर बॉलीवुड छोड़ दिया. अब ट्विंकल खन्ना इंटीरियर डिजाइनर और बुक लिखती हैं.


 

Featured Video Of The Day
Al Falah University के जमीन घोटाले से जुड़े बड़े सबूत लगे NDTV के हाथ, देखें बड़ा खुलासा|Delhi Blast
Topics mentioned in this article