मिलिए उस एक्टर से जिसे शोले में रोल के लिए पैसा नहीं, मिला था फ्रिज, छोटी उम्र में ही जीत लिया था नेशनल अवॉर्ड

Sholay Facts: शोले में रोल के लिए धर्मेंद्र को 1,50,000 रुपये लिए थे. क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा एक्टर भी था, जिसने शोले में अपने रोल के लिए पैसे नहीं लिए, बल्कि उसे मेहनताने के तौर पर एक फ्रिज मिला था?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sholay: शोले में रोल के लिए एक एक्टर को मिला था फ्रिज
नई दिल्ली:

रमेश सिप्पी की शोले एक बहुत बड़ी हिट थी. भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, जिसकी आज भी चर्चा होती है. आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. हालांकि, रिलीज की शुरुआत में यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन बाद में इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. इतनी बड़ी सफलता के साथ शोले भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्मों में से एक बन गई. यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई और बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये की कमाई की. उस दौर में शोले में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने काम किया, जिनमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान, जया बच्चन और संजीव कुमार शामिल हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र को अपने रोल के लिए 1,50,000 रुपये लिए थे. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा एक्टर भी था जिसने शोले में अपने रोल के लिए पैसे नहीं लिए, बल्कि उसे मेहनताने के तौर पर एक फ्रिज मिला था? हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वह 65 से ज्यादा फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुका है. इतना ही नहीं, उसने 50 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन भी किया है. बॉलीवुड के अलावा, उसने मराठी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है. इस एक्टर का नाम सचिन पिलगांवकर है.
  
शोले में सचिन ने एक सीधे-सादे लड़के अहमद का रोल निभाया था. लोगों ने फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में अपनी मौजूदगी के लिए सचिन को पैसे के बजाय एक फ्रिज मिला था. एक इंटरव्यू में, एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म में अपने रोल के लिए बिल्कुल नया रेफ्रिजरेटर मिला था. यह 1970 के दशक की बात है, जब फ्रिज का मालिक होना बहुत बड़ी बात थी. हालांकि अब रेफ्रिजरेटर लगभग हर घर में पाए जाते हैं, लेकिन तब उन्हें एक लग्जरी आइटम माना जाता था. सचिन के अनुसार, वह रेफ्रिजरेटर उनकी सबसे प्रिय चीजों में से एक है, जिसे उन्होंने आज भी संभाल कर रखा है.

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Pakistan News: जब फूट-फूटकर रोया Terrorist Masood Azhar! PAK | Top News