कभी 75 रुपए के लिए किया था काम, शाहरुख खान की रिजेक्टेड मूवी से बदली इमेज, आज 2900 करोड़ की संपत्ति के साथ कहलाता है सुपरस्टार

इन तस्वीरों में दिख रहा नन्हा सा बच्चा अब बॉलीवुड का एक बड़ी हस्ती बन चुका है. जिसकी शख्सियत के आगे अब स्टार शब्द ही फीका नजर आता है. ये बच्चा कोई और नहीं सलमान खान हैं. जो अब बॉलीवुड के सबसे शीर्ष पर सवार सितारे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Salman Khan Childhood Photo: बॉलीवुड बिगेस्ट ट्रेंड सेटर ने कभी 75 रु. के लिए किया था काम
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में सुपरस्टार्स की कमी नहीं है. लेकिन कुछ सितारे ऐसे होते हैं जो पब्लिक के इतने फेवरेट बन जाते हैं कि लोग उनकी एक झलक को बेरकरार होते हैं. उनका नाम ही फिल्म की सक्सेस की बड़ी गारंटी बन जाता है. और, जिस शो में उनकी झलक दिखती है टीवी पर वो शो चल निकला है. इन तस्वीरों में दिख रहा नन्हा सा बच्चा अब बॉलीवुड का एक बड़ी हस्ती बन चुका है. जिसकी शख्सियत के आगे अब स्टार शब्द ही फीका नजर आता है. ये बच्चा कोई और नहीं सलमान खान हैं. जो अब बॉलीवुड के सबसे शीर्ष पर सवार सितारे हैं. लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें 75 रु. से काम की शुरूआत करनी पड़ी थी.

75 रु. में किया काम

आज सलमान खान जहां खड़े होते हैं, वहां उनके नाम से ही करोड़ों रु. की बरसात होने लगती है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब सलमान खान को पाई पाई कमाने के लिए जीतोड़ मेहनत करनी पड़ती थी. सलमान खान ने फिल्म मैंने प्यार किया करने से पहले ही फिल्मों में छोटे मोटे रोल करना शुरू कर दिए थे. साल 1988 में उन्हें पहली बार किसी फिल्म में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म का नाम था बीवी हो तो ऐसी. जिसमें सलमान खान बहुत छोटे रोल में दिखे. उन शुरुआती दिनों में सलमान खान की पहली कमाई सिर्फ 75 रु. थी.

Advertisement

सलमान खान, खान परिवार के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी के पचास फीसदी के अकेले मालिक हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की नेटवर्थ 2900 करोड़ रु. है. इस रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि सही सही आंकलन करें तो उनकी संपत्ति 2916 करोड़ रु. है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरे खान परिवार की मिली जुली नेटवर्थ कुल 5259 करोड़ रु. है. जिसमें से सिर्फ सलमान खान के नाम पर दर्ज हिस्सा निकालकर कर केलकुलेट किया जाए तो वो 5259 करोड़ रु. होता है.

Advertisement

रिजेक्टेड मूवी से चमकी तकदीर

वैसे तो सलमा खान फिल्म मैने प्यार किया के बाद से ही दर्शकों के पसंदीदा हो गए थे. लेकिन उनकी इमेज कभी एक्शन हीरो, कभी रोमांटिक हीरो तो कभी कॉमेडी हीरो के बीच झूलती रही. एक लंबा समय ऐसे ही गुजरा. फिर सलमान खान को एक फिल्म करने का मौका मिला. ये फिल्म थी वॉन्टेड. जिसे डायरेक्टर किया था प्रभुदेवा ने. उस वक्त ये अटकलें खूब लगी थीं कि ये फिल्म असल में शाहरुख खान को ऑफर हुई थी. लेकिन वो किसी कारण से फिल्म नहीं कर सके और सलमान खान को ये मौका मिल गया. वॉन्टेड के बाद सलमान खान की इमेज एक दबंग एक्शन स्टार की बन गई और वो सबके फेवरेट भाईजान बन गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब
Topics mentioned in this article