मीनाक्षी शेषाद्रि ने गाया अपना 39 साल पुराना गाना, जिंदगी हर कदम नई है जंग पर उन्हें परफॉर्म करते देख खूबसूरत के कायल हुए फैन्स

साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म मेरी जंग तो आपको याद होगी. इस फिल्म को 39 साल हो गए. इस पर फिल्म की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म के एक गाने को रीक्रिएट किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मीनाक्षी शेषाद्रि की खूबसूरती देख इंप्रेस हो गए फैन्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बीच उन्होंने 39 साल पहले रिलीज हुई अपनी फिल्म मेरी जंग के एक गाने को रीक्रिएट किया और अपनी फ्रेंड और एक्ट्रेस मंजरी फडनिस के साथ इस गाने को एक नए तरीके से गाया है. सोशल मीडिया पर मीनाक्षी का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा हैं. एक तरफ जहां फैंस मीनाक्षी शेषाद्रि के इस इंस्पायरिंग वीडियो की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. वही इस उम्र में भी उनकी खूबसूरती के भी फैंस कायल हो रहे हैं.

मीनाक्षी शेषाद्रि का वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम पर iammeenakshiseshadri नाम से बने पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपनी फिल्म के 39 साल पूरे होने पर उसके गाने को रीक्रिएट किया. इस वीडियो में वो एक्ट्रेस मंजरी फडनिस के साथ जिंदगी हर कदम एक नई जंग है गाने को गाती हुई नजर आ रही हैं. दोनों ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हैं और मीनाक्षी शेषाद्रि इस वीडियो में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- जीत जाएंगे हम, मेरी जंग के 39 साल. सोशल मीडिया पर मीनाक्षी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 3 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि दीदी ये फिल्म हर इंसान की कहानी को बयां करती हैं, जो जुर्म के खिलाफ आवाज उठाते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा आई लव दिस सॉन्ग.

11 अक्टूबर 1985 को रिलीज हुई थी मेरी जंग
बता दें कि अनिल कपूर, मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी, जावेद जाफरी और नूतन की फिल्म मेरी जंग 11 अक्टूबर 1985 को रिलीज हुई थी. इसे सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. वहीं जावेद अख्तर ने इस फिल्म को लिखा था. ये  फिल्म एक कानूनी ड्रामा फिल्म है जिसमें मीनाक्षी शेषाद्रि ने गीता माथुर नाम की लड़की का किरदार निभाया था. अनिल कपूर अरुण वर्मा और अमरीश पुरी विलेन जीडी ठकराल के रूप में नजर आए थे. इस फिल्म का गाना जिंदगी हर कदम एक नई जंग है काफी मोटिवेटिंग और इंस्पायरिंग सॉन्ग है जो आज भी लोगों को खूब पसंद आता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News