80 के दशक की हिट एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका अंदाज और परफॉर्मेंस फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में मीनाक्षी साल 1992 में आई फिल्म रोजा के गाने 'दिल है छोटा सा' पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. ए आर रहमान का ये गाना आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और मीनाक्षी ने तो पब्लिक की यादें ही ताजा कर दीं. सिंपल मेकअप और ब्राइट कलर्स वाली फ्लोरल ड्रेस में मीनाक्षी काफी खूबसूरत लग रही हैं. गार्डन में फ्री टाइम में बनाई गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो देख मीनाक्षी के फैंस बहुत खुश हुए और उन्होंने अपनी खुशी कमेंट सेक्शन में जाहिर की. एक यूजर ने लिखा "आपको देख बहुत अच्छा लगा, आपकी आंखों में अभी भी वहीं चमक है", दूसरे यूजर ने उनकी पुरानी मूवी को याद करते हुए लिखा "मुझे आपकी दामिनी फिल्म अभी तक अच्छी लगती है और मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं". एक तरफ जहां मिनाक्षी को फैंस से भर-भर के तारीफें मिल रही थी वहीं कुछ लोगों का वीडियो पर नेगेटिव रिएक्शन भी देखने मिला. एक ने लिखा "ये जो मीनाक्षी कर रही हैं उनके ऊपर बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा, ये क्यों अपना फेक ग्लैमर दिखा रही हैं जो इनके ऊपर सूट भी नहीं कर रहा, सब ठीक है?". मीनाक्षी के फैंस ने इस बात पर नाराजगी भी जाहिर की.
बड़े-बड़े स्टार्स के साथ कर चुकी हैं काम
अब बात करें इनके फिल्मी सफर की तो मीनाक्षी शेषाद्री 80 और 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 1983 में फिल्म पेंटर बाबू से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. मीनाक्षी अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, मिथुन और बिग बी जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस आखरी बार 2016 की फिल्म घायल: वन्स अगेन में सनी देओल के साथ नजर आईं.