Meenakshi Seshadri ने छोटे बालों में शेयर किया अपना नया लुक, फैन्स बोले- पुरानी 'दामिनी' याद आ गई 

मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसके बाद वे एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये नया लुक आग की तरह वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मीनाक्षी शेषाद्रि फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. यहां वे आए दिन अपने ताजा पोस्ट शेयर करती हैं, जिन्हें उनके फैन्स भी खूब पसंद करते हैं. Meenakshi Seshadri ने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसके बाद वे एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये नया लुक आग की तरह वायरल हो रहा है. लोग उनके इस नए लुक पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग तो ऐसे भी हैं, जो उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे. मीनाक्षी ने अपने इस नए लुक की फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है. 

मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए 'न्यू लुक' कैप्शन दिया है. इस तस्वीर में मीनाक्षी काफी बदली-बदली नजर आ रही हैं. बता दें, मीनाक्षी शेषाद्रि के बाल पहले लंबे हुआ करते थे, जिसे उन्होंने अब कटवा दिया है. इस तस्वीर में मीनाक्षी का छोटे बालों में स्टाइलिश अंदाज देखते ही बन रहा है. डार्क ग्रे कलर के जैकेट और चश्मे में एक्ट्रेस काफी कूल लग रही हैं. Meenakshi Seshadri के इस नए लुक पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "पुरानी दामिनी याद आ गई". 

गौरतलब है की मीनाक्षी शेषाद्रि 80-90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री थीं. उस दौर में उन्होंने कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. फिल्म 'दामिनी' में Meenakshi Seshadri की परफॉरमेंस को लोग आज भी याद करते हैं. मीनाक्षी शेषाद्री उस टाइम में अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं. हालांकि आज भी उनके चाहने वालों की संख्या कम नहीं हुई है. ये बात और है कि अब मीनाक्षी ने खुद को बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर कर लिया है.

Advertisement

ये भी देखें: दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड में कियारा और सिद्धार्थ का स्‍टाइल

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC