32 साल पुराने 'बिन साजन झूला झूलूं' पर थिरकीं मीनाक्षी शेषाद्रि, डांस देखकर लोग बोले - लगता ही नहीं 60 की हो गई दामिनी

मीनाक्षी शेषाद्री का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है. इसमें हिंदी सिनेमा की इस खूबसूरत एक्ट्रेस का बेहतरीन डांस देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मीनाक्षी शेषाद्री का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मीनाक्षी शेषाद्रि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो साल 1992 की अपनी हिट फिल्म दामिनी के गाने 'बिन साजन झूला झूलूं' पर डांस करती दिख रही हैं. ये वीडियो किसी फैन की बनाई हुई है. वीडियो में ऊपर ओरिजनल डांस वीडियो है और दूसरी तरफ मीनाक्षी का आज का वीडियो है. दोनों ही वीडियो में आप उनके एक्सप्रेशन और अंदाज में कुछ भी फर्क नहीं है. उन्होंने इस तरह से डांस कॉपी किया कि एक एक स्टेप हूबहू एक जैसे लग रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने अपने इन स्टेप्स को घोल कर पी लिया हो.

फैन्स भी हो गए फिदा

मीनाक्षी का ये वीडियो फरवरी में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. इसे किसी फैन पेज ने बनाया था. वीडियो इतना वायरल हुआ कि शायद ही कोई ऐसा हो जिसने इंटरनेट पर इस वीडियो को ना देखा हो. सोशल मीडिया यूजर्स मीनाक्षी के अंदाज को देखकर खूब इंप्रेस हुए. वहीं कुछ तो ऐसे थे जो यकीन ही नहीं कर पाए कि वह मीनाक्षी ही हैं. एक फैन ने लिखा, जब आप शादी करके चली गई थी फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर तब आपने कोई वीडियो नहीं डाली. एक ने लिखा, ये तो माधुरी की टक्कर की थीं. एक फैन बोला, मेरी स्कूल की प्रिंसिपल ऐसी ही दिखा करती थीं. एक ने लिखा, ऋषि कपूर होते तो गाने में चार चांद लग जाते.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं मीनाक्षी

मानाक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 299 हजार फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर ही अपनी इंस्टा फैमिली के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हालांकि फिल्मी पर्दे से वो दूर ही हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?