मीना कुमारी की वो फिल्म, जिसमें इस चाइल्ड एक्टर ने किया छोटे भाई का रोल, धर्मेंद्र को पीछे छोड़ जीता नेशनल अवार्ड

मीना कुमारी इस बाल कलाकार को घर बुलाने के लिए अपनी गाड़ी भेजती थी और फिर उन्हें उर्दू सिखाया करती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिंदी सिनेमा के इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने बड़े-बड़े दिग्गजों को दी मात
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में शुरू से ही चाइल्ड एक्टर अपने अभिनय की छाप छोड़ते आए हैं. कई चाइल्ड कलाकार बड़े होकर भी फिल्मों में नजर आए और फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया. ऐसा ही एक चाइल्ड एक्टर था, जिसने धर्मेंद्र और मीना कुमारी की 1967 में आई फिल्म 'मझली दीदी' में एक छोटे बच्चे का रोल किया था. इस फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म है. इस चाइल्ड एक्टर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था. यह एक्टर आज भी फिल्मों में नजर आता है. एक्टर ही नहीं बल्कि इसकी पत्नी भी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और बेटी भी शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी है.

मीना कुमारी ने की थी थी सिफारिश
फिल्म में जिस चाइल्ड आर्टिस्ट ने मीना कुमारी के मुंहबोले भाई किशन का किरदार निभाया था, वह शुरू में डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं था, लेकिन मीना कुमारी की सिफारिश पर जब इस बच्चे का ऑडिशन लिया गया, तो ऋषिकेश ने पहले ही शॉट के बाद उन्हें लीड रोल के लिए चुन लिया. मीना सेट पर इस बच्चे को बेटे की तरह प्यार करती थी और उन्हें बहुत कुछ सिखाती थी. फिल्म में इस बच्चे की एक्टिंग धर्मेंद्र जैसे दिग्गज पर भारी पड़ गई थी और उन्होंने 10 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. यह बच्चा आज एक बड़ा स्टार है. उन्होंने मीना कुमारी के गुजरने के सालों बाद उनके साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी, तो कई दिलचस्प बातें निकल कर सामने आईं.
 

कौन है ये बाल कलाकार ?

दरअसल, बात कर रहे हैं एक्टर सचिन पिलगांवकर की, जिन्हें हम फिल्म 'नदिया के पार' से जानते हैं. एक्टर ने मीना कुमारी को याद करते हुए कहा था, 'मीना आपा ने डायरेक्टर को उस रोल के लिए मुझे लेने को कहा था, उनकी बदौलत मुझे वह रोल मिला, जिसके लिए मुझे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नेशनल अवॉर्ड भी मिला.' इसके बाद मीना कुमारी से सचिन का लगाव और गहरा हो गया. सचिन ने आगे बताया था, 'मीना कुमारी को बच्चे बहुत अच्छे लगते थे, वे मुझे अपने बच्चे की तरह प्यार करती थीं, मैंने उन्हें हमेशा मीना आपा कहा, उन्होंने मुझ पर खूब प्यार लुटाया था'.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Operation Sindoor के बीच भारत का पाकिस्तान को Final Ultimatum