हर दिल की मल्लिका थीं मीना कुमारी, खूबसूरती से बना लिया था दुनिया को दीवाना, ये 5 तस्वीरें देती हैं गवाही

मीना कुमारी के बारे में कहा जाता है कि फिल्मी परदे पर उन्हें जितनी सक्सेस मिली, निजी जिंदगी में वो उतनी ही तन्हा रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मीना कुमारी की बेस्ट 5 तस्वीरें
नई दिल्ली:

'चलते चलते...यूं ही कोई मिल गया था...', बॉलीवुड की एवरग्रीन दीवा मीना कुमारी की फिल्मी जिंदगी में भले ही चलते चलते उन्हें लाखों फैंस मिले, लेकिन परदे पर उनकी खामोश खूबसूरती और संजीदगी भरी आंखें हमेशा लोगों को एक अनकहे जादू में बांधकर ही रखती आई. मीना कुमारी के बारे में कहा जाता है कि फिल्मी परदे पर उन्हें जितनी सक्सेस मिली, निजी जिंदगी में वो उतनी ही तन्हा रहीं. ताउम्र वो सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं और आखिरी के दिनों में वो इतनी अकेली हो गई थीं कि शराब को अपना हमसफर बना लिया था. मीना कुमारी की यादगार फिल्में आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में इस खूबसूरत अभिनेत्री की यादों को ताजा रखती हैं.

 

कम उम्र में पिता के कहने पर बॉलीवुड में काम करने वालीं महजबीन बानो को मीना कुमारी नाम मिला तो सफलता उनके कदम चूमने लगी. साहिब बीबी और गुलाम, परिणीता और आजाद जैसी कालजयी फिल्मों से सुपर स्टार बनीं मीना कुमारी सच में ट्रेजेडी क्वीन ही बनकर रहीं. फिल्मों में उनके साथ तो कई स्टार दिखते, लेकिन असल जिंदगी में उनकी जिंदगी में कोई प्यारा सितारा नहीं था. भरा पूरा परिवार होने के बावजूद उन्हें उस प्यार की तलाश थी, जो उन्हें अपने वजूद में छिपा ले.
 

Advertisement

कहते हैं कि मीना कुमार को पाकीजा जैसी फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक कमाल अमरोही से प्रेम हो गया. मीना कुमारी दो बच्चों के पिता कमाल के इश्क में इस तरह गिरफ्तार हुई कि 14 फरवरी के दिन छिपकर उनसे निकाह कर लिया था. एक साल तक दुनिया से छिपाने के बाद मीना कुमारी कमाल अमरोही के पास आ गई. कमाल मीना से प्यार तो करते थे, लेकिन मीना कुमारी की शोहरत उनके गले नहीं उतरती थी. कहा जाता है कि मीना कुमारी की शोहरत और इज्जत देखकर कमाल अमरोही में इतनी मानसिक असुरक्षा की भावना आ गई कि इस जोड़े का प्यार बिखर गया.
 

Advertisement
Advertisement

मीना कुमारी जिस अकेलेपन का शिकार थीं, उसे पूरा करने के लिए उन्होंने कई लोगों का दिल खंगाला लेकिन हर बार नाकामी ही हाथ लगी. कहते हैं कि मीना कुमारी ने धर्मेंद्र को स्टार बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई. धर्मेंद्र उस वक्त इंडस्ट्री में नए थे और मीना कुमारी शिखर पर थीं. उन्होंने अपनी फिल्मों में धर्मेंद्र को लेने की जिद की और पूर्णिमा, काजल, मंझली दीदी, फूल और पत्थर, मैं भी लड़की हूं और बहारों की मंजिल में उनके साथ जोड़ी बनवाई.
 

Advertisement

पाकीजा मीना कुमारी के लिए आखिरी फिल्म साबित हुई क्योंकि इस समय कमाल से उनके रिश्ते पूरी तरह टूट चुके थे और वो तन्हाइयों में आकर इतना पीने लगी कि लिवर सिरोसिस का शिकार बन गई. तब पाकीजा का काम अटका था और कमाल ने मीना कुमारी से अपने पुराने प्यार की खातिर ही सही, लेकिन फिल्म पूरी करने की गुजारिश की.

मीना कुमारी ने बीमारी के बावजूद कमाल की बात मानी और इस फिल्म को पूरा करवाया. मीना कुमारी का 31 मार्च 1972 में निधन हो गया था. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?