फिल्मी स्टार्स के विज्ञापन करने का सिलसिला सिनेमा के शुरुआती दौर से ही चला आ रहा है. किसी भी स्टार की फिल्म हिट होने पर उसके पास विज्ञापनों का ढेर लग जाता है. आज के दौर में भी हर एक्टर के पास कोई ना कोई विज्ञापन हैं. इसमें शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक बड़े-बड़े स्टार्स छोटे से छोटे विज्ञापनों में नजर आ रहे हैं. बात करें पुराने दौर की तो इसमें अशोक कुमार और मीना कुमारी जैसे दो दिग्गजों का यह विज्ञापन देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि यह कोई ऐड कर रहे हैं. यह विज्ञापन अंग्रेजी में हैं और इस वक्त इसका चलन बहुत कम था.
कैसे होते थे पुराने विज्ञापन
इस विज्ञापन की शुरुआत एक्ट्रेस मीना कुमारी से होती है और थोड़ी ही देर बाद कैमरे पर पूर्व स्टार अशोक कुमार की एंट्री होती है. अशोक कुमार और मीना कुमारी डनलप कंपनी के गद्दे और तकिए का विज्ञापन कर रहे हैं. वीडियो में देखा जाता है कि मीना कुमारी एक्टर अशोक के घर पहुंचती हैं और वह बताती हैं कि वह अशोक बाबू से मिलने आई हैं. इस बीच अशोक एंट्री लेते हैं और एक्ट्रेस से कहते हैं कि कल शूटिंग हैं और ये आपके डायलॉग है. तभी वीडियो के बैकग्राउंड से आवाज आती है कि अशोक कुमार का घर कितना ब्यूटीफुल है. इतना सुनकर अशोक कुमार अपने बेडरूम में जाते हैं और कहते हैं कि जब भी मुझे आराम चाहिए होता है मैं यहां आ जाता हूं.
विज्ञापन से कमाते स्टार्स
गौरतलब है कि यह हिंदी स्टार्स का एक अंग्रेजी विज्ञापन है और उस दौर में इनका चलन कम था, लेकिन कहा जाता है कि उस दौर में जिसके घर में मंहगे गद्दे और तकिए हुआ करते थे उन्हें अमीर माना जाता था. विज्ञापन में मीना कुमारी थोड़ी कच्ची दिखीं, लेकिन अशोक ने एक्टिंग में कोई कमी नहीं छोड़ी. उस दौर में भी एक्टर्स ब्रांड एंडोर्समेंट से पैसा कमाने में विश्वास रखते थे, लेकिन आज के स्टार्स फिल्मों से ज्यादा एड से कमा ले रहे हैं. हर दूसरा स्टार आपको विज्ञापन में नजर आ जाएगा. आपको बता दें कि यह विज्ञापन 1953 में शूट हुआ था.