फिल्म 'बादल' में इस एक्ट्रेस ने निभाया था बॉबी देओल की बहन का रोल, आज जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी, बदल चुका है इतना लुक

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों का करियर काफी छोटा रहा है. इनमें से कुछ अभिनेत्रियां ऐसी रही हैं जो अपने छोटे से करियर में काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. हालांकि कम समय बाद यह अभिनेत्रियां पर्दे से गायब भी हो गई हैं,

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मयूरी कांगो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों का करियर काफी छोटा रहा है. इनमें से कुछ अभिनेत्रियां ऐसी रही हैं जो अपने छोटे से करियर में काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. हालांकि कम समय बाद यह अभिनेत्रियां पर्दे से गायब भी हो गई हैं, उनमें से एक अभिनेत्री मयूरी कांगो भी रही हैं. मयूरी कांगो 90 के दशक में काफी सक्रिय थीं और अब फिल्मी पर्दे से दूर हैं. वह कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. मयूरी कांगो कई कलाकारों के साथ एक्टिंग कर चुकी हैं. अब फिल्मों से दूर मयूरी कांगो का लुक पूरी तरह से बदल गया है. 

मयूरी कांगो के चेहरे पर उम्र दिखने लगी. हालांकि उनकी खूबसूरती आज भी पहले जितनी बरकरार है. मयूरी कांगो ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म नसीम से की थी. इसके बाद वह पापा कहते हैं, बेताब, होगी प्यार की जीत, बादल, जंग और जीतेंगे हम जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है. फिल्म बादल में मयूरी कांगो ने अभिनेता बॉबी देओल की बहन का रोल किया था. 

Mayuri Kango
Photo Credit: youtube

इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है. इन दिनों मयूरी कांगो की चार साल पुरानी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह काफी अलग दिखाई दे रही हैं. आखिरी बार मयूरी कांगो फिल्म जीतेंगे हम में नजर आई थीं. यह फिल्म साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मयूरी कांगो के साथ अभिनेता अरसद वारसी और अरबाज खान सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद से मयूरी कांगो किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई. खूबसूरत होने के बावजूद मयूरी कांगो फिल्म इंडस्ट्री में वह जगह नहीं बना सकीं, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. 

Advertisement

सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए किया आवेदन: सूत्र

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video