अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल कर सुपरहिट हुआ ये बच्चा, अब फिल्मों से दूर बना बिजनेस का मास्टरमाइंड, 42 साल बाद दिखने लगा है ऐसा

कुली में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाने वाला बच्चा आपको याद? यह बच्चा इंडस्ट्री में मास्टर रवि के नाम से काफी मशहूर हो गया. आज यही मास्टर रवि फिल्मों से दूर अलग बिजनेस जमाए बैठे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ के बचपन का किरदार निभाकर खूब पॉपुलर हुआ था ये बच्चा
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. दीवार, शोले, अग्निपथ, खुदा गवाह, सत्ते पे सत्ता ऐसे ही अगर हम नाम लेने लगें तो लिस्ट बहुत लंबी हो जाएगी. ऐसी ही एक फिल्म थी कुली. इस फिल्म के लिए उन्हें दुनिया भर में सराहा गया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाने वाला बच्चा तो सभी को याद ही होगा. यह बच्चा इंडस्ट्री में मास्टर रवि के नाम से काफी मशहूर हुआ था. इस चाइल्ड एक्टर का नाम रवि वलेचा है. रवि ने कई सुपरहिट फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी फिल्मों का जाना माना चेहरा रहे मास्टर रवि कहां हैं और क्या करते हैं?

मास्टर रवि का फिल्मी करियर 

मास्टर रवि ने 1977 में रिलीज हुई एक और सुपरहिट फिल्म अमर अकबर एंथोनी में 'चाइल्ड अमिताभ' का किरदार निभाया. अलग-अलग भाषाओं की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके रवि अब 47 साल के हैं. उन्होंने शुरुआत फिल्मों में अपना करियर बनाया है. मास्टर रवि ने कुली, अमर अकबर एंथोनी, देश प्रेमी, शक्ति, मिस्टर नटवरलाल और कई दूसरी फिल्मों में एक्टिंग की. रवि ने 90 के दशक के पॉपुलर शो 'शांति' के कुछ एपिसोड में भी काम किया है.

अब ऐसे दिखते हैं मास्टर.

आज रवि हॉस्पिटैलिटी में एक पॉपुलर नाम है. सूत्रों के मुताबिक वह उन बच्चों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और दूसरे स्किल की भी ट्रेनिंग देते हैं जो हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में कुछ बड़ा करने की इच्छा रखते हैं. गैलेमर की दुनिया को छोड़ रवि आज खुद का बिजनेस चला रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarakhand Flood | Israel Hamas War | Donald Trump | Kolkata Student Rape | Top News