Master Box Office Collection Day 3: 'मास्टर' ने यूएई में बनाया नया रिकॉर्ड, 'वंडर वुमन' और 'टेनेट' को पछाड़ा

Master Box Office Collection Day 3: साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म  'विजय द मास्टर' (Vijay The Master) ने यूएई में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Master Box Office Collection Day 3:'मास्टर' ने यूएई में बनाया नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Master Box Office Collection Day 3: साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म  'विजय द मास्टर' (Vijay The Master) ने कोरोना काल के दौरान भी सिनेमा की दुनिया में धमाल मचाकर रख दिया है. दरअसल, विजय सेतुपति और थलपति की फिल्म 'विजय द मास्टर' (Vijay The Master)  रिलीज कोरोना काल में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक जहां पहले दिन फिल्म ने कोरोना वायरस के दौरान भी 35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की तो वहीं दूसरे दिन की फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया. खास बात तो यह है कि कोरोना में भी 'मास्टर' फिल्म की ओपनिगं ने प्रभास की फिल्म 'बाहुबली- द कनक्ल्यूजन', 'साहो', '2.O', 'सयेरा नरसिम्हा रेड्डी', 'कबाली' और 'बाहुबली- द बिगिनिंग' को कड़ी टक्कर दी है.

इसके साथ ही 'मास्टर (Vijay The Master)' ने यूएई में भी नया रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल, साउथ की फिल्म ने यूएई में कमाई के मामले में कई हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है.  विजय सेतुपति और थलपति की फिल्म 'विजय द मास्टर' (Vijay The Master) ने दो दिनों में यूएई में 1.4 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. इस फिल्म ने 'वंडर वुमन 1984' और 'टेनेट' जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है.


बता दें कि 'विजय द मास्टर' (Vijay The Master) फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज था कि इसकी टिकट बुकिंग भी एडवांस में बड़ी मात्रा में बुक की गई. फिल्म का हिंदी वर्जन 14 जनवरी यानी बीते दिन रिलीज हुआ. कोरोना वायरस जैसी स्थिति में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी रिलीज साबित हुई है. इस फिल्म को लेकर खुद फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी कहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर किसी सुनामी से कम नहीं है. उन्होंने बताया था कि मास्टर ने दर्शकों को वह चीज परोसी है, जो वह देखना चाहते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?