नीना गुप्ता (Neena Gupa) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अकसर मां के साथ अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मसाबा (Masaba Gupta) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वह मम्मी और पापा के साथ नजर आ रही हैं. इस वायरल हो रही फोटो में मसाबा (Masaba Gupta) अपनी मां नीना गुप्ता के गोद में नजर आ रही हैं. वहीं उनके पापा विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) साथ में बैठे नजर आ रहे हैं.
मसाबा (Masaba Gupta) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से दो फोटो शेयर की है. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'माय वर्ल्ड माय ब्लड. मसाबा की यह फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. मसाबा (Masaba Gupta) ने जैसे ही यह फोटो शेयर की है उसके कुछ देर बाद ही यह फोटो वायरल होने लगी. इस फोटो में नीना गुप्ता रेड बॉर्डर वाली साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं विवियन टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए है. और मसाबा अपनी मां के गोद में लेटी दिख रही है.
मसाबा (Masaba Gupta) की इस फोटो पर सेलेब्स से लेकर फैन्स तक कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस फोटो को मसाबा ने कुछ घंटे पहले ही शेयर किया है और अब तक इस पर 84 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. मसाबा गुप्ता को हाल ही में नेटफ्लिक्स स्मैश हिट मसाबा मसाबा में देखा गया था, जो मसाबा गुप्ता और उनकी मां नीना गुप्ता के जीवन से प्रेरित थी. यह सोनम नायर द्वारा निर्देशित और अश्विनी यार्डी द्वारा निर्मित थी.